लोन और ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर ठगी में अपराधी गिरफ्तार

लोन और ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर ठगी में अपराधी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

बिहार के नवादा में फायनेंस कम्पनी से लोन व मार्केटिंग कम्पनियों से डिलीवरी दिलाने के नाम पर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन ठगी मामले में पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। साइबर पुलिस की एसआईटी ने गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल पर मिले नंबरों की ट्रैकिंग के आधार पर सोमवार को तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सोरहीपुर गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर आरोपित को दबोच लिया।

 

उसके पास से तीन मोबाइल (दो स्मार्ट व एक की-पैड), 05 पासबुक, 05 एटीएम कार्ड, 05 चेकबुक, 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड व 01 आरसी कार्ड बरामद किया गया।गिरफ्तार आरोपित की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सोरहीपुर गांव के बृजनंदन कुमार सिंह के 22 वर्षीय बेटे राजा राम कुमार के रूप में की गयी है। उपभोक्ताओं को कॉल कर करते थे ठगी गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसके द्वारा उपलब्ध कराये गये कस्टमर डेटाशीट से नंबर निकाल कर उपभोक्ताओं को एक नामी फायनेंस कम्पनी से लोन दिलाने तथा विभिन्न ऑनलाइन मार्केटिंग कम्पनियों से डिलीवरी देने के नाम पर ठगी की जा रही थी।

 

लोन मामले में उपभोक्ताओं से आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी, बैंक डिटेल व फोटो लेकर उन्हें लोन अप्रूवल लेटर भेजा जाता था। विश्वास में आने पर उनसे झांसा देकर लोन प्रोसेसिंग फीस के रूप में तथा विभिन्न मदों के नाम पर लाखों की ठगी की जाती थी। वहीं संबंधित ऑनलाइन कम्पनियों से उपभोक्ताओं का डिटेल लेकर उन्हें कॉल कर उनसे पैसे विभिन्न अकाउंटों में मंगा कर ठगी की जाती थी। एनसीआरपी पर तीन शिकायतें दर्ज आरोपित के पास से बरामद एक नंबर पर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर लोन व मार्केटिंग कम्पनियों से डिलीवरी के नाम पर ठगी से संबंधित तीन शिकायतें दर्ज हैं।

 

पुलिस के मुताबिक इन शिकायतों का सत्यापन किया जा रहा है। ठगी के शिकार उपभोक्ताओं से इससे संबंधित जानकारी ली जा रही है। वहीं आरोपित के पास से बरामद मोबाइल से कई डेटा व ठगी से संबंधित अन्य साक्ष्य बरामद किये गये हैं। ठगी के रुपयों के ट्रांजैक्शन भी मोबाइल से बरामद किये गये हैं। साथ ही आरोपित के पास से जब्त पासबुक से भी बड़ी संख्या में ट्रांजैक्शन का पता चला है। पुलिस इन सबका सत्यापन करने में जुटी है। दो आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज इस मामले में साइबर थाने में दो आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एक अन्य को इस मामले में आरोपित किया गया है।

 

 

बताया जाता है कि उस पर ठगी से संबंधित सभी सामग्री, मसलन मोबाइल, कस्टमर डेटाशीट आदि उपलब्ध कराने के आरोप हैं। 11 अगस्त को दर्ज साइबर थाना कांड संख्या- 128/25 में आरोपित के विरुद्ध बीएनएस की धारा 303(2)/ 318(2)/ 318(4)/ 319(2)/ 336(2)/ 336(3)/ 338/ 340(2)/ 111/ 317(2)/ 317(5)/ 61(2) व आईटी एक्ट की धारा 66बी/ 66सी व 66डी के तहत आरोप दर्ज किये गये हैं। एसआईटी की गयी थी गठित इस मामले में साइबर पुलिस की एक एसआईटी गठित की गयी थी।

 

एसआईटी में साइबर थाने के एसआई रूपेश कुमार, पीटीसी नितेश कुमार, सिपाही चुनचुन कुमार, सिपाही विकेश कुमार, सिपाही नीतीश कुमार, महिला सिपाही रूपम कुमारी व चालक सिपाही सुभाष कुमार शामिल थे। वर्जन प्रतिबिंब पोर्टल पर उपलब्ध नंबरों की ट्रैकिंग के आधार पर वारिसलीगंज के सोरहीपुर स्थित एक घर में छापेमारी कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। फायनेंस कम्पनी से लोन व मार्केटिंग कम्पनी से ऑनलाइन डिलीवरी का झांसा देकर आरोपित ठगी कर रहा था। मोबाइल, पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड आदि बरामद किये गये हैं। सभी का सत्यापन किया जा रहा है।

पंकज कुमार सैनी, प्रभारी एसएचओ साइबर थाना।

यह भी पढ़े

रांची से 30 लाख रुपये के आईफोन चुराए, पूर्वी चंपारण में बेचते हुए गिरफ्तार

थाना परिसरों में अनाधिकृत प्रवेश एवं दलालों की आवाजाही पर सख़्त प्रतिबंध

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेंहदीगंज काठपुल गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार

 रसूलपुर पुलिस ने  अवैध शराब कारोबारी को किया  गिरफ्तार

अमनौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

राजीव प्रताप रूडी के कंस्टीट्यूशन क्लब में जीत दर्ज करने पर अमनाैैर में खुशी का माहौल

अमनौर थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल, जनता की फोन रिसीब नहीं करते

सीएम द्वारा “मुफ्त बिजली” का सीधा संवाद बगौरा के शिविर में लोगों ने सुना

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत 16 अगस्त को, मंदिरों में तैयारियां जोरों पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!