भागलपुर में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा

भागलपुर में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने छापेमारी कर दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के भागलपुर जिले नाथनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चंपा नदी पुल के पश्चिम बाय पास के समीप अवैध शराब निर्माण कर बिक्री की जाती है। उक्त सूचना पर छापेमारी करने जा रही पुलिस की टीम जैसे ही दोगच्छी के समीप पहुंची तो पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। पुलिस ने संदेह होने पर उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।

इसके बाद उसकी तलाशी ली गई। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर नवटोलिया निवासी सुखदेव मंडल के पुत्र रुदल मंडल के रूप में किया है।

वहीं, इस मामले पर नाथनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद महताब खान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना की गश्ती टीम शराब को लेकर छापेमारी करने जा रही थी,इसी बीच जैसे ही पुलिस की गाड़ी उक्त स्थल की तरफ बढ़ रही थी तभी पुलिस गाड़ी को देखकर एक युवक भागने लगा।जिसको पुलिस बलों के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया।

इसके बाद उसकी तलाश ली गई तो उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया।पुलिस ने विधिवत कागजी कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े

अपराधियों ने फाइनेंस कार्यालय में पहले पानी मांगकर पिया; फिर हथियार के बल पर 5 लाख लूटकर हुए फरार

बिहार में मुजफ्फरपुर का लंगट सिंह कॉलेज की है ऐतिहासिक पृष्भूमि,कैसे?

मशरक की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

मशरक की खबरें :  तख्त गांव में कुते ने बच्चे पर किया हमला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती

Leave a Reply

error: Content is protected !!