टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल बदमाश अरेस्ट:मुजफ्फरपुर में लूट के मामले में था फरार, 25 हजार का था इनाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

मुजफ्फरपुर पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अमन कुमार उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया है। उस पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे कांटी थाना क्षेत्र से पकड़ा है।एसएसपी मुजफ्फरपुर के निर्देश पर जिले में फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में 25 दिसंबर 2025 को जिला आसूचना इकाई और पानापुर ओ.पी. (मीनापुर) थाने की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।
तकनीकी निगरानी के आधार पर बिल्ला को धर दबोचा गया। लूट के मामले में फरार था बिल्ला मीनापुर (पानापुर ओ.पी.) थाना कांड संख्या 306/22 में लूट के मामले में फरार था। गिरफ्तार अपराधी अमन कुमार उर्फ बिल्ला, मुकेश महतो का बेटा है और कांटी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 का निवासी है।उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
इनमें एनडीपीएस एक्ट, लूट की साजिश, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसी धाराएं शामिल हैं।इस गिरफ्तारी की जानकारी ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों की सूची के तहत की गई है, जिससे जिले में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े
हथियारबंद अपराधियों ने बंधन बैंक में लूट का किया प्रयास


