25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,6 मामलों में था फरार
बांका में टॉप-10 की लिस्ट में था शामिल, पुलिस पर की थी फायरिंग
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बांका में पुलिस ने एक सफलता हासिल की है। पुलिस ने भागलपुर टोल प्लाजा से 25 हजार के इनामी बदमाश कृष्ण दास को गिरफ्तार किया है। कृष्ण दास जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था।
डीएसपी विपिन बिहारी ने शुक्रवार शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर डीएसपी विपिन बिहारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। अपराधी के खिलाफ अमरपुर थाने में 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं। कृष्ण दास अमरपुर थाना क्षेत्र के भदरार भतकुंडी गांव का रहने वाला है।
पुलिस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस पर की थी फायरिंग 4 जनवरी 2025 को अमरपुर थाना क्षेत्र के धन्नीचक गांव में मिथुन यादव गिरोह ने पुलिस पर फायरिंग की थी। इस घटना में कुख्यात अपराधी कृष्ण दास भी शामिल था। वह मिथुन यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर चलाए गए अभियान में तकनीकी शाखा की मदद से अपराधी को पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से एक एंड्रॉइड मोबाइल भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।छापेमारी दल में अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, एएसआई संतोष कुमार श्रीवास्तव, विक्की कुमार, राहुल कुमार और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।
यह भी पढ़े
बिहार के अररिया में तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 25 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर
पटना एसटीएफ ने 25 हजार के ईनामी को किया गिरफ्तार, जिला पुलिस टीम को सौंपा
बिहार में प्रॉपर्टी डीलर पर अंधाधुंध फायरिंग, अपराधियों ने सीने में उतार दी गोलियां
विद्यार्थी जीवन त्याग, तपस्या और समर्पण का है-डॉ अशरफ अली
नौ दिवसीय श्रीनारायण विश्वशांति महायज्ञ के जलभरी में आस्था का उमड़ा जन सैलाब
बिहार को बदलने में सभी जाति और धर्म के लोग हो रहे एकजुट
जख्मी के बयान पर छह आरोपी नामजद, पुलिस कर रही छापेमारी
सर्पदंश से एक युवक की हुई मौत परिजनों में मंची कोहराम