पटना में अपराधियों ने चाय दुकानदार गोली मार कर दी हत्‍या

पटना में अपराधियों ने चाय दुकानदार गोली मार कर दी हत्‍या

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार में  अपराधी बेलगाम हो गये है.  बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है. यहां अपराधियों ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी इलाके में महज चाय का गिलास टूटने का विरोध करने पर चाय दुकानदार सुनील कुमार के सीने में गोलियां मार दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. दरअसल मूल रूप से समस्तीपुर का रहने वाला सुनील कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कंकड़बाग इलाके में मेदांता हॉस्पिटल के पास चाय बेचा करता था.

परिवार वालों ने बताया कि सोमवार की शाम नशे में धुत होकर दो बाइक सवार चाय की दुकान पर पहुंचे. बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दोनों युवक चाय दुकान पर आए लेकिन नशे में होने के कारण अपराधियों ने चाय गिलास स्टैंड को ही गिरा दिया. दुकानदार सुनील ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट भी की. कुछ देर के बाद मामला शांत हो गया. दोनों बाइक से ही सामने की गली से निकल गये लेकिन 10 मिनट के बाद उसी बाइक से उन दोनों के अलावा एक और युवक दुकान पर पहुंच गया.

एक बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दो नीचे उतर कर दुकानदार के पास गए. इन दोनों अपराधियों में से एक ने कमर से देसी कट्टा निकाला और दुकानदार के सीने में गोली मार दी. गोली मारने के बाद तीनों फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में उसे निजी हॉस्पिटल ले गई लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अपराधियों की खोजबीन में लगी है. एक ही दिन में राजधानी पटना में तीन बड़ी वारदातों ने पटना पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

इससे पहले सोमवार को ही सचिवालय थाना क्षेत्र में विधानसभा के सामने एक पेंट कारोबारी से अपराधियों ने 1 लाख 90 हजार रुपये लूट लिए. दूसरी घटना कदम कुआं इलाके की है जहां एक साइबर कैफे में घुसकर जमकर तोड़फोड़ कर दी गई, ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि राजधानी पटना के लोग आखिरकार किसके भरोसे रहेंगे..

यह भी पढ़े

युवा साहित्यकार आनन्द प्रकाश की रचना बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल

75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन

आर्थिक अपराध इकाई बिहार ने भ्रष्ट डीएसपी के ठिकानों पर कर रही है छापेमारी 

रघुनाथपुर के पतार से देसी शराब सहित एक कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Raghunathpur: प्रखण्ड प्रमुख ने मंदिर परिसर में मिट्टीकरण ईटकरण व अन्य कार्यों का किया शिलान्यास

Leave a Reply

error: Content is protected !!