गोड्डा में अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

गोड्डा में अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

गोड्डा जिले के मुफ्ती थाना क्षेत्र में बड़ी कल्याणी पंचायत के मुखिया कुंदन वैद्य को देर रात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. हेलमेट की वजह से गोली नीचे की ठुड्डी से लगकर निकल गई. फिलहाल वह सदर अस्पताल में इलाजरत है. मामले को लेकर गोड्डा पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. सीडीपीओ एवं डीएसपी ने घायल मुखिया का बयान ले लिया है. हालांकि किस वजह से उनपर गोली चली इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

घटना के पीछे बिचौलियों का हो सकता है हाथ जब मुखिया से इस संबंध में बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि घटना के पीछे बिचौलियों का हाथ हो सकता है. वे अबुआ आवास और पेंशन योजना में अपनी भागीदारी चाहते हैं. इसे लेकर कुछ दिन पूर्व उन्हें धमकी भी मिली थी.

मुखिया कुंदन कुमार ने प्रशासन से अपील की है कि वे सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को सही ढंग से संचालित करने में उनकी मदद करें.एसडीओपी बोले- मामले की जारी है छानबीन मुखिया कुंदन कुमार कहते हैं कि मैंने कुछ दिन पूर्व आमजनों को जागरुक किया था कि वे किसी को रिश्वत न दें न ही किसी बिचौलिये के झांसे में आयें.

इस वजह से वे लोग उनसे खफा थे और बदला लेने के उद्देश्य से उन्होंने मुझ पर गोली चलायी. वहीं घटना को लेकर जब एसडीओपी से बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े

घर पहुंचकर प्रेमी से लिपट गई लड़की, परिवार-पड़ोसी और पुलिस भी नहीं करा सकी दोनों को अलग

बिहार में पुश्तैनी जमीन में बंटवारे से पहले ये आठ कागजात ठीक कर लें,क्यों?

सिसवन की खबरें : आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर रोजगार सेवकों की बैठक

सिधवलिया की खबरें * अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मिठाई दुकानदार की मौत 

Leave a Reply

error: Content is protected !!