चालक को गोली मार अपराधी  स्कार्पियो लेकर हुए फरार

चालक को गोली मार अपराधी  स्कार्पियो लेकर हुए फरार

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में एक बार फिर से अपराधिक घटनाओं में वृद्धि होते दिखने लगा है । पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में सक्षम साबित नही हो रही है । मंगलवार की रात करीब दो बजे एन एच 227 ए पर माघर के समीप पटना से गोपालगंज जा रही एक स्कर्पियो को बदमाशो ने रोक चालक को गोली मार स्कार्पियो लूट कर फरार हो गए ।

घायल गोपालगंज के खानशामा गांव का म . मेराज का 24 वर्षीय पुत्र नसीम अख्तर बताया जाता है । घटना की सूचना मिलने पर भगवानपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायल को प्राथमिक उपचार हेतु निकट का अस्पताल बसंतपुर सी एच सी ले गए । जहां एस प्राथमिकी उपचार के बाद घायल को पटना रेफर का दिया गया ।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशो ने सुनसान सड़क पर गोली मार स्कार्पियो लूट लिया है । पुलिस बदमाशो की गिरफ्तारी
एवं स्कार्पियो बरामदगी के लिए छापेमारी में जुटी है । थाना के प्राथमिकी दर्ज नही हुआ है ।

यह भी पढ़े

मनरेगा में ऑनलाइन हाजिरी बंद करे सरकार :  राम कुमार मिश्रा

देवरिया ने सीवान को 58 रनों से हराकर फाइनल में स्थान किया पक्का

बीडीओ ने अनुश्रवण के दौरान खुद की मकानों की नंबरिंग

सिधवलिया की खबरें :  छापेमारी अभियान में तीन वारंटी गिरफ्तार   

राष्ट्रीय गान के साथ शुरू हुआ क्रिकेट का महासंग्राम SBS कप 2023

सीवान के दौरली में सरयू नदी पर बना पीपा पुल शुरू

बिहार के बक्सर में किसानों का हंगामा, लाठीचार्ज और पुलिस की हवाई फायरिंग

जातिगत जनगणना में दी गलत जानकारी तो पकड़े जाएंगे,क्यों?

किताबें पढ़ना तो चाहते हैं लोग….

Leave a Reply

error: Content is protected !!