शारदीय नवरात्र के आठवें दिन उमड़ी भक्तों की भीड़

शारदीय नवरात्र के आठवें दिन उमड़ी भक्तों की भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

शारदीय नवरात्र के आठवें दिन श्रद्धालुओं ने मां महागौरी की उपासना की।सीवान जिला के बड़हरिया बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। सप्ताहभर तक व्रत न रहने वाली महिलाओं और पुरुषों ने महागौरी के अष्टम स्वरूप के लिए व्रत रखा और विधिवत पूजा अर्चना की।

रविवार की भोर जिले के सुप्रसिद्ध यमुनागढ़ की गढ़देवी मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। मां को मनाने के लिए भक्त विधिवत पूजा अर्चना करते रहे।गढ़देवी मंदिर में दिनभर मेला सा नजारा रहा। माता के आठवें स्वरूप के रूप में भक्तों ने महागौरी की आराधना कर अलौकिक तेज प्राप्त किया। वहीं बड़हरिया बाजार सहित सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं और भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। बड़हरिया बाजार, ज्ञानीमोड़, कैलगढ़, शिवधारी मोड़, हरदोबारा,फखरुद्दीनपुर, दीनदयालपुर, लकड़ी बाजार आदि जगहों पर पर भक्तों और श्रद्धालुओं का मेला लगा है। आचार्य पं रवींद्र पांडेय ने बताया कि महागौरी की आराधना से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। भक्त जीवन के पवित्र और अक्षम पुण्यों का अधिकारी बनता है।

नवरात्र के नौ दिनों तक कुंवारी कन्याओं को भोजन कराने का विधान है। लेकिन अष्टमी के दिन इसका विशेष महत्व है।
जिसे देखते हुए मंदिरों व लोगों ने अपने घरों में कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया। मां दुर्गा के आठवें रूप में महागौरी व्यक्ति के भीतर पल रहे कुत्सित और मलिन विचारों को समाप्त कर ज्ञान की ज्योति जलाती हैं। मां का ध्यान करने से व्यक्ति आत्मिक ज्ञान की अनुभूति करता है।

यह भी पढ़े

भारत को इजराइल के प्रति सहानुभूति जताने का अधिकार है,क्यों?

नवरात्रि का पर्व एक वर्ष में चार बार क्यों मनाया जाता है?

आध्यात्मिक शक्ति का महापर्व है नवरात्रि,कैसे?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!