नवादा में बजाज फाइनेंस के नाम पर साइबर ठगी:दो आरोपी गिरफ्तार, आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
नवादा में एसआईटी ने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 15 जुलाई को रूपौ थाना क्षेत्र के तेलारी गांव से पकड़े गए आरोपियों में 28 वर्षीय मनीष कुमार और 48 वर्षीय अखिलेश सिंह शामिल हैं।
आरोपी बजाज फाइनेंस के नाम का इस्तेमाल कर साइबर ठगी करते थे। दोनों आरोपी तेलारी गांव के निवासी हैं। साइबर थाना में दर्ज मामले में आरोपियों पर आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।मामले में धारा 303(2), 318(2), 318(4), 319(2), 336(2), 336(3), 338, 340(2), 111, 317(2), 317(5), 61(2), 3(5) बी.एन.एस और 66, 66(बी), 66(सी), 66(डी) के तहत कार्रवाई की गई है। एसआईटी ने प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर यह कार्रवाई की है।
यह भी पढ़े
राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष कल आंदर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद होगी पेश
सिसवन की खबरें : तेज आंधी और पानी के कारण बिजली का ट्रांसफार्मर गिरा
उत्तर प्रदेश में 27764 स्कूल बन्द करना टारगेट है ,जिसमें पहली सूची में 5000 बेसिक स्कूल चुने गये हैं