बिहार में चक्रवाती तूफान यास कमजोर पड़ा,लेकिन 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी.

बिहार में चक्रवाती तूफान यास कमजोर पड़ा,लेकिन 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

ओडिशा के बालासोर में लैंडफॉल के बाद चक्रवाती तूफान यास अब बिहार के कई जिलों में कहर बरपा रही है. मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, शेखपुरा और दरभंगा सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. इधर, यास तूफान को लेकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 22 टीमों को तैनात किया गया है.

अब तक यास से जान माल का नुकसान नहीं

ओडिशा-बंगाल में भारी तबाही बचाने के बाद चक्रवात यास बिहार पहुंच चुका है. भागलपुर, सुपौल, कटिहार और पूर्णिया समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. अभी तक राज्य के किसी भी जिले से जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

मौसम केंद्र पटना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण और मध्य बिहार में शाम तक भारी बारिश और तेज हवा बहने के आसार है. वहीं बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की शुरूआत हो गई है. राज्य में बिजली गर्जन और आंधी आने की संभावनाएं भी जताई गई है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. पूरे दिन लोगों को भगवान सूर्य का दर्शन नहीं हो पाया.इसके तहत जिले में मौसम की स्थिति में परिवर्तन आया है. हालांकि वर्षा के कारण सड़कों पर पानी व कीचड़ के कारण चलना मुश्किल हो गया है कीचड़ से फिसलन की स्थिति बन गई है पैदल चलने में भी काफी परेशानी हो रही है. बाइक सवारों को भी इस कारण काफी परेशानी हो रही है

कैमूर के रास्ते आया बिहार

यास तुफान के कैमूर के रास्ते गुरुवार दोपहर बिहार में प्रवेश की संभावना है. बुधवार से ही इसका प्रभाव पूरे बिहार में दिखने लगा है. गुरुवार दोपहर को प्रवेश के साथ ही राज्य पर इसका विशेष प्रभाव दिखेगा. तूफान का विशेष प्रभाव दो दिन यानी 27 से 28 मई तक रहेगा. इस दौरान राज्य में 40 किलोमीटर प्रति प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. कई इलाकों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

10 जिलों में ज्यादा असर, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने तूफान यास को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। तूफान का विशेष प्रभाव दो दिन यानी 27 से 28 मई तक रहेगा। इस दौरान राज्य में 40 किलोमीटर प्रति प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। कई इलाकों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है। यास से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है।  खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

फ्लाइट रद्द– चक्रवाती तूफान का असर भी सिर चढ़कर बोलने लगा है और इसके कारण बुधवार को 31 जोड़ी विमानों का परिचालन रद्द कर दिया गया. इसमें कोलकाता आने जाने वाली दो जोड़़ी फ्लाइटें शामिल थी. यह भी चर्चा रही कि अगले तीन दिनों तक तूफान के कारण 21 जोड़ी फ्लाइटें रद्द रहेंगी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी. विदित हो कि पहले पटना एयरपोर्ट से 48 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा था जबकि बुधवार को केवल 17 जोड़ी विमानों का परिचालन हुआ.

NDRF की 19 टीम तैनात- यास से निबटने के लिए एनडीआरएफ की 19 टीम बिहार, उड़ीसा, झारखंड व पश्चिम बंगाल में तैनात कर दी गयी है. इस टीम में लगभग 500 बचावकर्मी शामिल हैं. 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि बिहार व अन्य राज्यों के विभिन्‍न जिलो में अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन व संचार उपकरणों से लैस एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!