दानिश एकेडमी ने सल्लू इलेवन को हराकर जमाया शील्ड पर कब्जा

दानिश एकेडमी ने सल्लू इलेवन को हराकर जमाया शील्ड पर कब्जा

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के ब्लॉक मैदान में बुधवार को बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला सल्लू इलेवन हबीबपुर की टीम और दानिश क्रिकेट एकेडमी बड़हरिया टीम के बीच हुआ। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई सल्लू इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दानिश एकेडमी की टीम एक गेंद शेष रहते नौ विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह दानिश एकेडमी की टीम एक विकेट से फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफ़ल रही।

वहीं पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सल्लू इलेवन के खेलाड़ी पवन कुमार को मैन ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए 14 विकेट लिया। वहीं दानिश एकेडमी के खिलाड़ी राजा सिंह को टूर्नामेंट कमेटी की ओर से मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। लोजपा नेता सैफ खान, महादेव पासवान, डॉ अशरफ अली,डॉ सोहैल अब्बास, डॉ नईम अहमद, टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान आदि ने विजेता टीम दानिश एकेडमी एवं उपविजेता टीम सल्लू इलेवन को विनर और रनर ट्रॉफी प्रदान किया।

साथ ही, टूर्नामेंट कमेटी की ओर से विजेता टीम के कोच दानिश आलम और कप्तान अमित कुमार को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर अंपायर की भूमिका राजेश यादव और मोतीउर्रहमान ने निभाई। उद्घोषक का दायित्व टूर्नामेंट सचिव इश्तेयाक खान और स्कोरर का दायित्व संतोष कुमार ने निभाया।

मौके पर लोजपा नेता परमा मांझी, राजू पासवान, इकरामुल हक, एहसान खान,मुन्ना खान,डब्ल्यू खान,शहादत खान, राजा खान सहित गणमान्य और खेलप्रेमी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सरस्वती पूजा का आयोजन में लाइसेंस लेना अनिवार्य

महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 25-25 लाख- सीएम योगी

इसरो ने रचा इतिहास, GSLV-एफ 15 रॉकेट लॉन्च

साधारण जिंदगी में पत्रकारिता की असाधारण सेवा किया आशा शुक्ला ने

100 के लिए संकट में नौकरी’ उगाही मामले में सस्पेंड होंगे BEO और दो शिक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!