दरभंगा का बदमाश मुजफ्फरपुर में लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
मेडिकल कॉलेज गेट के पास से पकड़ाया
दुकानदारों से वसूली की थी तैयारी, तीन साथी फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में एसकेएमसीएच गेट नंबर एक के पास से पुलिस ने एक युवक को अरेस्ट किया है। साथ ही इसके पास से लोडेड पिस्तौल जब्त किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है,गिरफ्तार युवक की पहचान दरभंगा के जीतू सहनी के रूप में हुई है। पूछताछ में जीतू ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज के पास दुकानदारों से हथियार के बल पर पैसे वसूलना चाहता था।
जीतू ने यह भी बताया कि उसके साथ 3 अन्य सहयोगी भी थे, जो पुलिस को आता देख मौके से फरार हो गए। पुलिस अब जीतू के बताए ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। दुकानदारों से वसूली की मिली थी जानकारी इस पूरे मामले पर एसडीपीओ नगर टू विनीता सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अहियापुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मेडिकल कॉलेज गेट के पास कुछ अपराधी दुकानदारों से वसूली कर रहे हैं और उनके पास हथियार भी हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां से अन्य अपराधी भाग निकले, लेकिन दरभंगा निवासी जीतू सहनी को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जीतू ने अपने तीन अन्य सहयोगियों के फरार होने की बात स्वीकार की है। पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
व्यवसायी साथ लूट व गोलीकांड मामले में एक गिरफ्तार
गुठनी में भीषण सड़क हादसा, पांच लोग घायल
सिधवलिया की खबरें : वैन असंतुलित होकर एक पेड़ से टकड़ाई चालक उपचालक घायल
छपरा–जालना विशेष ट्रेन 5 दिसंबर को चलेगी, पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी की जानकारी


