कुतुबुल हिंद कांफ्रेंस में की गयी पांच छात्रों की दस्तारबंदी 

कुतुबुल हिंद कांफ्रेंस में की गयी पांच छात्रों की दस्तारबंदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बभनवारा स्थित मदरसा दारुल उलूम रशीदिया के हाफिजे कुरान हुए छात्रों की दस्तारबंदी के मौके पर कुतुबुल हिन्द कांफ्रेंस और जश्ने दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम के तहत हाफिजे कुरान पांच बच्चो की दस्तारबंदी की गई। जिसमें अब्दुल रज्जाक,नय्यर आजम,हसन इमाम, बेलाल रजा,अशरफुल हक की दस्तारबंदी के बाद कुरान को दिया गया।

जिसकी सदारत मौलाना अब्दुल बारी ने किया। मंच संचालन मास्टर शाहनवाज रजवी, गुलाम सरवर फैजी और खुशदिल रजापूरी ने संयुक्त रूप से किया। जिसमें मौलाना रूहुल अमिन जबलपुर मध्यप्रदेश, मौलाना सैफुल्लाह अलीमी कोलकाता ने बेहतर तकरीर की। वही शायर नसीम सहर गयावी बिहार, नदीम रजा फैजी हजारीबाग झारखंड, ने अपना शायर और नातिया कलाम प्रस्तुत कर महफ़िल में शमां बाध दिया।

ओलेमाओ ने कुरान और इस्लाम का तकरीर के दौरान कहा कि इस्लाम आपसी एकता का प्रतीक है। वहीं कुरान में पूरे दुनिया के हर जीव का जिक्र है। कहा कि कुरान एक ऐसी अल्लाही किताब है जिसके अध्यन करने से जीवन मोकमल बनता है। इसके आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता ओमैरुल हक, मुखिया फसीयूजम्मा, कामरानुल हक, मो एहतेशमुल हक सिद्दीकी, सहित अन्य ने भाग लिया।

मौके पर राजद नेता मो एहतेशामूल हक, ओजेरुल हक,सैयद इकरामुद्दीन, मो अजीब कमर,ओसेदुल हक, साबिर अली,सनाउल हक,मो शाकिब, भोलू बाबू,सफीउल हसन, निजाम आलम, अली हुसैन, जाकिर हुसैन, आरिफ अफ्ताबी,बेचू बाबू, कामरानुल हक सहित अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

एमबीबीएस के छात्र आदित्य ने सबसे कम उम्र में किया नीट क्वालिफाई

बिहार और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के जिलों में आयरन और आर्सेनिक की मात्रा पीने के पानी में अधिक.

13वां राष्ट्रीय जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का मुंबई में समापन.

योगी के सामने चुनौतियां अनेक, राह नहीं है आसान?

उप चुनाव : बडुआ पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो ने किया नामांकन

निगरानी ने रिश्वत लेते आवास सहायक अविनाश कुमार को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!