शिक्षण संस्थानों में देश रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर 130वीं जयंती धूमधाम से मनी

शिक्षण संस्थानों में देश रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर 130वीं जयंती धूमधाम से मनी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह, सेंगर, एकमा/मांझी (सारण)।


छपरा शहर सहित जिले भर के प्रखंड व नगर क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए संविधान निर्माता व देश रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गई।
इस अवसर पर एकमा प्रखंड के गौसपुर स्थिति उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका वीणा सिंह की अध्यक्षता में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती मनायी गयी।
इस दौरान शिक्षक दिग्विजय कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, अंजू कुमारी, विभा कुमारी, अनिता पांडेय, कमल कुमार सिंह, छविनाथ मांझी आदि ने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इसी क्रम में आदर्श मध्य विद्यालय हंसराजपुर, अलख नारायण सिंह हाईस्कूल एकमा, हाईस्कूल परसागढ, छित्रवलिया, एकसार, नवादा, योगियां के अलावा रिद्धि सिद्धि सेंट्रल पब्लिक स्कूल नचाप में डॉ. अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया।

उधर परसागढ़ उत्तरी पंचायत में बुधवार को भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर भिखारी उर्फ उमेश कुमार ने कहा कि सामाजिक व राजनीतिक सुधारक के रूप में अंबेडकर की विरासत का आधुनिक भारत पर गहरा असर हुआ है। आज उन्हीं की विचार धाराओं पर चलते हुए परसागढ़ उतरी पंचायत ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर केक काटकर जन्म दिन मनाया। परसागढ़ उतरी पंचायत की जनता-जनार्दन ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती में शामिल होकर समाज में सामाजिक समरसता व सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करने का संकल्प लिया।
यहां मनोज सोनी, ओम शंकर रस्तोगी, शिवजी राम, जाकिर हुसैन, जीतन राम, श्रीकांत राम, दिलीप राम, अनिल राम, विनोद महतो, भोला जी, श्रीकिसुन राम, दीपक राम, अवध नारायण सोनी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

भाजपाईयों ने विभिन्न स्थानों पर मनायी अम्बेडकर जयंती

दलितों को धोखा देने के लिए राजद लेता है अम्बेडकर का नाम – सुशील कुमार मोदी

भगवानपुर हाट :  टीका उत्सव के चौथे दिन 418 लोगों को दिया गया कोरोना का टीका

Leave a Reply

error: Content is protected !!