जमीन से जुड़े हुए समाजवादी नेता थे देवदत्त बाबू: तेजस्वी

जमीन से जुड़े हुए समाजवादी नेता थे देवदत्त बाबू: तेजस्वी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  रिज़वान उर्फ़ राजू ,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)-

गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के पूर्व विधायक स्वर्गीय देवदत्त प्रसाद जमीन की राजनीति से जुड़े समाजवादी नेता थे। देवदत्त बाबू हमेशा गरीबों की हक की लड़ाई लड़ते रहे। अपने प्रतिनिधित्व काल में उन्होंने समाज के हर वर्गों की सेवा की। यह बातें बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहीं। वे बैकुंठपुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ के खेल मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि 9 साल पहले मेरे पिता व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पूर्व विधायक की पहली पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने आए थे। नौ साल बाद उनकी दसवीं पुण्यतिथि समारोह में हम शामिल हो रहे हैं। यह बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने पूर्व विधायक देवदत्त प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है। इस सरकार में अधिकारी मंत्री की बात नहीं सुन रहा है। जनता ने हमें अवसर दिया था। लेकिन हमें कुर्सी की लालच नहीं थी। आज अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है। इस सरकार में गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है।

गोपालगंज जिले में तीन मंत्री हैं। लेकिन बाढ़ जैसी भयानक आपदा का समाधान सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने में अब तक अक्षम साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम सिंचाई, दवाई, पढ़ाई, सुनवाई, कमाई को प्रमुखता देने की बात करते हैं। आज राज्य में लाख से अधिक कर्मियों के पद रिक्त पड़े हैं। बेईमान सरकार से रोजगार की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सड़क से सदन तक जनता की आवाज हमेशा से ही उठाती रही है।

डबल इंजन की सरकार अधिक दिनों तक टिकाऊ नहीं रह सकती। जातीय जनगणना देश हित में है। इसका लाभ आने वाले दिनों में हर वर्ग के लोगों को मिलेगा। यह सरकार लोगों को सता रही है। ब्लॉक या थाना में घूसखोरी बढ़ गई है। कानून बनाने से नहीं होगा। कानून का सख्ती से पालन करना होगा। सरकार की सात निश्चय योजना धरातल भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह मजबूत है। हमारे साथ बिहार की जनता खड़ी है।

पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पहले राजद कांग्रेस की सरकार में प्याज का भाव बढ़ने पर वर्तमान सरकार वाले लोग हैं महंगाई डायन का नारा देते थे। अब पेट्रोलियम पदार्थ सहित अन्य सामग्रियों की महंगाई बेलगाम बढ़ गई है। अब इस सरकार के लिए महंगाई भौजाई और महबूबा बन गई है। जनता को रोटी, कपड़ा और मकान चाहिए। किसानों को समय पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी का विकास सात साल का हो गया है। लेकिन नीतीश जी का विकास अदृश्य है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल एमवाई की नहीं बल्कि ए टू जेड की पार्टी है।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता अथवा विधायक व जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया श्रद्धांजलि सभा को पूर्व विधायक व राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू, स्थानीय विधायक व पूर्व विधायक स्वर्गीय देवदत्त प्रसाद के पुत्र प्रेमशंकर प्रसाद यादव, फरमान अली, जिला उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय, क्यामुदीन मंसूरी, प्रेम यादव,अजीत प्रसाद, सुभम अग्रवाल, अर्जुन अंडा, अमित कुमार, विनय राय, संतोष राम, मुन्ना राम, इरफ़ान अली के अलावे पार्टी के कई विधायक पूर्व विधायक व शीर्ष नेताओं ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़े

काशी हिंदू विश्वविद्यालय देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, NIRF की सालाना रैंकिंग जारी

मुख्‍य सड़क से लेकर गलियों तक लगा है कचरे का ढेर,जानें वजह—

वाराणसी में प्रदेश के सभी बीआरसी पर 21 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक देंगे धरना, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

वाराणसी में हरतालिका तीज पर मां मंगला गौरी से सुहागिन महिलाओं ने मांगा अखण्ड सौभाग्य का आशीर्वाद

Leave a Reply

error: Content is protected !!