होम आईसोलेशन में रहने वाले पॉजिटिव मरीजों से उपविकास आयुक्त ने ली फ़ीडबैक

होम आईसोलेशन में रहने वाले पॉजिटिव मरीजों से उपविकास आयुक्त ने ली फ़ीडबैक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

•जिला स्वास्थ्य समिति में स्थापित कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

• मरीजों से बात कर ली स्थिति की जानकारी

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार)

छपरा जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। जिले में पॉजिटिव मरीजों की लगातार निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में जिला उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति में स्थापित नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। तथा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डीडीसी ने नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की। डीडीसी अमित कुमार ने खुद पॉजिटिव मरीजों को फ़ोन करके बात किया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान डीडीसी ने मरीजों को होम आइसोलेशन में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी।

मरीजो से की आवश्यक पूछताछ:

इस दौरान डीडीसी अमित कुमार ने मरीजों से डॉक्टरों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने मरीजों से जाना कि होम आइसोलेशन में डॉक्टर उनका हाल चाल पूछ रहे है या नहीं, आशा कार्यकर्ता एएनएम घर आ रही है या नहीं, जिला नियंत्रण कक्ष से कॉल कर अपडेट लिया जा रहा है या नहीं। इन बातों की जानकारी लेकर उन्होंने मरीजो को आवश्यक सुझाव भी दिया।

दिन भर में तीन बार डॉक्टर कर रहे है फॉलोअप:

होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों से जिला नियंत्रण कक्ष से दिन में तीन बार फ़ोन कॉल करके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा जा रहा है। इस दौरान जिन मरीजो को डॉक्टर की जरूरत हो रही है उनसे संबधित प्रखण्ड के डॉक्टर को सूचित किया जा रहा है। उक्त प्रखण्ड के चिकित्सक मरीज को आवश्यक परामर्श दे रहें है।

मिलेगी एंबुलेंस की सुविधा:

होम आइसोलेशन में रहने के दौरान अगर किसी मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो उन्हें जिला चिकित्सकीय नियंत्रण कक्ष के द्वारा एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है तथा इसे सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्रवाई करने की बात कही गई है।

यह भी पढ़े

#मोतीहारी : 4 जिलों का कुख्यात दस्युसरगना गिरोह का इनामी अपराधी बीरबल चौधरी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारम्भ 

बेटी और नातिन से रेप कर रहा था 65 साल का शख्स, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

वहशी भाई ने सगी बहन से किया रेप, सिलबट्टे से सिर कूचकर बेड में छिपाई लाश

Leave a Reply

error: Content is protected !!