जलजमाव से परेशान लोगों ने सड़क के बीचोबीच खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया

जलजमाव से परेशान लोगों ने सड़क के बीचोबीच खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के अमनौर प्रखंड के एसएच 104 से स्थानीय सांसद के घर से होते हुए पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा तक जाने वाली सड़क पुरी बाबा के मठिया के पास  जलजमाव से परेशान लोगों ने सड़क के बीचोबीच खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को शिक्षक व समाजसेवी नवीन पुरी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे बीरबल प्रसाद, चन्देश्वर प्रसाद, हरेन्द्र प्रसाद, मनोज कुमार पुरी,लाल बहादुर प्रसाद, तारकेश्वर शर्मा,अभिषेक कुमार, महेश पुरी,उदय कुमार, विकास शर्मा,मीना कुअर, प्रभावती देवी,ज्ञांति देवी, सुशीला कुअर,किशन पुरी आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि अमनौर बाजार जो हमेशा जाम रहता है. जिस कारण इस रास्ते से सैकड़ों गाडियां गुजरती है. उक्त रास्ते के पास एक तो नाले जाम रहती है. वहीं दुसरी ओर पीएचडी के तहत नलजल योजना के तहत बिछाये गये पाइप लीक होने की वजह से यहां हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. पिछले कई माह से जलजमाव की स्थिति से राहगीरों से लेकर स्थानीय लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद इसे सुधारने को लेकर न तो पीएचडी विभाग के अधिकारी व ठेकेदार सामने आ रहे हैं ना ही कोई जनप्रतिनिधि .जबकि इस रास्ते से प्रतिदिन वीआईपी लोगों का गुजरना रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि नलजल का पाइप लीक होने से गंदे पानी भी पाइप के सहारे लैगो के घरो मे जा रहा है. जिस पानी के पीने से लोग बिमार भी हो सकते हैं. इधर समाजसेवी कुलदीप महासेठ ने ग्रामिणों को समझा बुझा कर शांत कराया. तथा  जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से बात कर इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही.

यह भी पढ़े

#मोतीहारी : 4 जिलों का कुख्यात दस्युसरगना गिरोह का इनामी अपराधी बीरबल चौधरी चढ़ा पुलिस के हत्थे।

नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारम्भ 

बेटी और नातिन से रेप कर रहा था 65 साल का शख्स, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

वहशी भाई ने सगी बहन से किया रेप, सिलबट्टे से सिर कूचकर बेड में छिपाई लाश

Leave a Reply

error: Content is protected !!