बैजनाथ धाम में सीवान के श्रद्धालुओं ने की बाबा भोलेनाथ की आराधना

बैजनाथ धाम में सीवान के श्रद्धालुओं ने की बाबा भोलेनाथ की आराधना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):

हर-हर महादेव के जयघोष के साथ बैजनाथ धाम में बाबा भोलेनाथ की आराधना श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान के सदस्यों ने की। समिति के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह तथा संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में श्रद्धालुओं की जत्था शुक्रवार की सुबह बाबा की नगरी देवघर पहुंच गई। कोरोना को देखते हुए मंदिर बंद है। लेकिन श्रद्धालुओं ने मंदिर के गेट पर जाकर बाबा भोलेनाथ की आराधना की। वहां पर विद्वान पंडित राजू पांडा और और उनके सहयोगियों ने सभी सदस्यों का संकल्प कराया। सदस्यों ने भगवान भोलेनाथ से घर, परिवार तथा समाज में अमन, सुख, शांति और समृद्धि के लिए आराधना की। सदस्य ने भगवान भोलेनाथ से कोरोना वायरस जैसे संकट को दूर करने के लिए आराधना की। इसके बाद श्रद्धालु वासुकीनाथ के दर्शन के लिए रवाना हो गए। शुक्रवार की दोपहर बासुकीनाथ मंदिर भी पहुंच कर वहां पर गेट से ही बाबा बासुकी नाथ की आराधना की। श्रावण मास में बाबा बैजनाथ की नगरी तथा बासुकीनाथ की नगरी पूरी तरह से सील करने की तैयारी की जा रही है। इसलिए श्रावण मास से पहले ही यहां पर आकर भगवान भोलेनाथ की आराधना की गई। श्रद्धालुओं में मुन्ना कुमार सिंह, अनिरुद्ध शर्मा, अनूप कुमार सिंह, मुन्ना साह, जयकिशुन साह, टुन्नू सिंह आदि शामिल है। समिति के सदस्य साल में विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते हैं और वहां विभिन्न देवी देवताओं की आराधना करते हैं। समिति के संयोजक तथा संरक्षक ने बताया कि देवी देवताओं का दर्शन करना कल्याणकारी होता है।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट ः   सरकारी बाजार की भूमि अतिक्रमण का बना शिकार ,एन एच के किनारे लगते है सब्जी बाज़ार

महामारी को अवसर बना मेडिकल कंपनियों ने लोगों की मजबूरी का खूब उठाया फायदा,कैसे?

वेबसाईट पर प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए एक सप्ताह का और समय दे सरकार : केशव कुमार

Leave a Reply

error: Content is protected !!