क्या सुरक्षा पाने के लिए अनंत सिंह ने गोलियां चलवाई ?

क्या सुरक्षा पाने के लिए अनंत सिंह ने गोलियां चलवाई ?

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

अनंत सिंह मोकामा के पूर्व विधायक हैं। अभी उनकी पत्नी राजद से विधायक हैं। हालांकि उनकी राजनीतिक निष्ठा इस वक्त नीतीश कुमार के साथ है।
इसी मोकामा में एक जलालपुर पंचायत है। जहां के रहने वाले हैं सोनू और मोनू दो भाई। इनके पिता वकील है। मां पंचायत की मुखिया। सोनू मोनू की पहचान इलाके में गैंगस्टर की है। अपराध जगत से नाता है।
अब कहानी ये है कि सोनू मोनू और अनंत सिंह एक हो गए थे। 6 महीना पहले अनंत सिंह सोनू मोनू के गांव गए थे। जहां की तस्वीर वायरल है।
मोकामा की इस गैंग कथा में एक तीसरे किरदार हैं बीजेपी के नेता और बाहुबली नलिनी रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह। ये वाले ललन एक बार मोकामा से विधायक रहे हैं। अभी जब मोकामा में उपचुनाव हुआ तब ललन सिंह की पत्नी बीजेपी की उम्मीदवार थी। उस चुनाव में सोनू मोनू के मुताबिक उन्होंने ललन सिंह की पत्नी सोनम सिंह का साथ दिया था। तब अनंत सिंह जेल में थे।
हालांकि अनंत जब जेल से छूटे तो उनकी मुलाकात सोनू मोनू से उसके घर हुई। ऊपर इसका जिक्र हो चुका है।
अभी पिछले दिनों जब जेडीयू सांसद ललन सिंह मोकामा के दौरे पर गए तो सोनू ने उनका स्वागत किया। तस्वीर वायरल है।
अपराध और राजनीति के कॉकटेल की ये पूरी कहानी देखिए। अब कहानी में ट्विस्ट ये है कि नलिनी रंजन शर्मा वाले जो ललन सिंह हैं उन्होंने कह दिया है कि ये जो गोलियां चली है असल में सोनू मोनू और अनंत सिंह की मिलीभगत से चली है। क्योंकि अनंत सिंह को चाहिए फुलप्रूफ सुरक्षा। और इसके लिए उन्होंने अपने शागिर्द सोनू से गोलियां चलवाई है।
उनका तर्क ये है कि सौ राउंड गोली चली तो किसी को लगी क्यों नहीं ? वैसे एक दो लोगों के लगने की बात आ चुकी है। हालांकि हल्की गोली लगी है शायद।

अब कहानी ये है कि बिहार में होने हैं चुनाव। गैंगस्टरों को अपने पाले में करने के लिए जोर आजमाइश चल रही है। राजनीतिक महत्वकांक्षा सब की है। लोकसभा चुनाव में मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के ललन सिंह पिछड़ गए थे। इस रिजल्ट का उनके प्रभाव पर असर माना जा रहा है। राजनीतिक रिश्ते ताकत के हिसाब से बनते बिगड़ते रहते हैं। ऐसे में जो मजबूत होगा वो भारी पड़ेगा।
अभी सब के सब अभी nda के साथ हैं। ऐसे में कौन कितना बड़ा बाहुबली है उसी आधार पर यहां टिकट का दावेदार होगा। बहुत संभव है कि इन्हीं बाहुबलियों में से कोई इधर या कोई उधर से लड़ेगा। इसलिए सोशल मीडिया पर जो लोग इस गैंगवॉर के खिलाफ लिख बोल रहे हैं हो सकता है उनको कल सामने आकर बचाव करना पड़ेगा। अब कहानी ये ह की सोनू-मोनू गैंग के सोनू सिंह गिरफ़्तार, पिता ने उठाए सवाल, हमला किया अनंत सिंह और गिरफ़्तार हो गया मेरा बेटा

यह भी पढ़े

कटिहार: पुलिस ने कोडिन युक्त सीरप सहित दो तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कार से 70 किलो गांजा किया जब्त

आधी रात को फोन पर बुलाया और गोली मारकर हत्या की, सुबह किसानों के खेत जाने पर मिला शव

आधी रात को अनंत सिंह और सोनू कैसे पहुंच गये जेल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!