पटखौली में जरूरतमंदो के बीच हुआ कम्बल का वितरण

पटखौली में जरूरतमंदो के बीच हुआ कम्बल का वितरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया गोपालगंज।विजयीपुर प्रखण्ड के पटखौली गांव में हर वर्ष की भांति इस साल भी स्व राजेन्द्र ओझा के दराजे पर शिविर लगाकर दो सौ एक जरूरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल मिलते हीं शिविर में आए गरीबों के चेहरे खिल उठे। कड़ाके के ठण्ड से बचने के लिए समाजसेवी धनंजय ओझा के द्वारा किया गया कार्य गरीब लोगों के लिए बरदान साबित होता है।

प्रति वर्ष स्व राजेन्द्र ओझा बडे बेटे धंनजय ओझा के द्वारा कम्बल वितरण गरीबों के बीच किया जाता है। पिछली बार एक हजार एक जरूरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण किया गया था। शिविर के आयोजक ने बताया कि गरीबो के हीत के लिए हर वर्ष कम्बल वितरण का आयोजन किया जाता है। इस साल शिविर में पटखौली, धोबवल, रामनगर, संडीहा, कानला आदि गांवो के लोगों ने भाग लिया। कम्बल वितरण से पूर्व पहले मकर संक्रान्ती मनाई गई। उसके बाद कई गांवो के ब्राम्हणों को भोजन कराया गया। उसके बाद शिविर में आए जरूरतमंदो के बीच कम्बल वितरण किया गया। मौके पर रामनरेश ओझा, प्रभात वर्मा, दीपक ओझा, राजू मददेशिया, राजन वर्मा, विकाश कुशवाहा, सचीन वर्मा, झखाड़ी चौहान, जितेन्द्र वर्मा, धर्मदेव राम, निराला बाबा, संदीप तिवारी, रामाजी भगत, राधा गेाड़, हरेराम भगत, चन्द्र विजय राय, रिन्टू सिंह, सहित सैकड़ो लोग थे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!