बिहार में कई जिलों के डीएम बदले,क्यों?

बिहार में कई जिलों के डीएम बदले,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है. बुधवार को सबसे पहले 8 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला किया गया. इसके बाद 15 आईएएस (IAS) अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

इन IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को अगले आदेश तक प्रधान सचिव नगर विकास आवास विभाग का प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही आनंद किशोर के पास पटना मेट्रो रेल लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.
  • सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को अगले आदेश तक राजस्व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है.
  • अपर मुख्य सचिव खान एवं भूतत्व आयुक्त परमार रवि मनु भाई को अगले आदेश तक मुख्य जांच आयुक्त पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  • संतोष कुमार मल्ल को अगले आदेश तक सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव के पद पर भेजा गया है.
  • मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव अनुपम कुमार को अगले आदेश तक सचिव संसदीय कार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  • धर्मेंद्र कुमार प्रधान निदेशक खान एवं भूतत्व को अगले आदेश तक सचिव खान एवं भूतत्व विभाग के पद पर भेजा गया है.
  • स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह अगले आदेश तक नगर विकास विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
  • बिहार चिकित्सा सेवा के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार को अगले आदेश तक प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है
  • नगर विकास विभाग के अपर सचिव धर्मेंद्र कुमार को प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवा आधारभूत संरचना के पद पर भेजा गया है.
  • राजीव कुमार श्रीवास्तव को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक बिहार राज्य आवास बोर्ड के पद पर भेजा गया है.
  • सीतामढ़ी के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा अगले आदेश तक जिलाधिकारी कटिहार बनाए गए हैं.
  • जहानाबाद की जिलाधिकारी रिची पांडे अगले आदेश तक सीतामढ़ी के जिलाधिकारी बनाई गई है
  • कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश का तबादला करते हुए संयुक्त सचिव उद्योग विभाग के पद पर भेजा गया है.
  • संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग की अलंकृता पांडे को अगले आदेश तक जहानाबाद का जिलाधिकारी बना के भेजा गया है
  • उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव योगेश कुमार सागर को अगले आदेश तक बिहार शहरी आधारभूत संरचना के पद पर स्थापित किया गया है.
  • बिहार में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के तबादले लगातार किए जा रहे हैं. बिहार के 7 आइपीएस अफसरों के भी तबादले अब किए गए हैं. किशनगंज और खगड़िया समेत 4 जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं. यहां नए एसपी की तैनाती की गयी है. दरभंगा में एसपी (ग्रामीण) की तैनाती की गयी है.

    चंदन कुशवाहा खगड़िया एसपी, किशनगंज समेत 4 जिलों के एसपी बदले..

    बिहार के आठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. बांका के एसपी रह चुके IPS चंदन कुशवाहा को खगड़िया एसपी बनाया गया है. गृह रक्षा वाहिनी, पटना में कमांडेंट के तौर पर उनकी तैनाती थी. हरकिशोर राय को वैशाली का एसपी बनाया गया है. जबकि राजेंद्र कुमार भील अब अरवल के एसपी बनाए गए हैं. खगड़िया के एसपी सागर कुमार को किशनगंज का एसपी बनाया गया है. वहीं किशनगंज के एसपी इनामुल हक मेंगनू को गृह रक्षा वाहिनी, पटना का समादेष्टा बनाया गया है.

    दरभंगा की एसपी (ग्रामीण) बनायी गयीं काम्या मिश्रा..

    आइपीएस काम्या मिश्रा को एसपी दरभंगा(ग्रामीण) बनाया गया है. काम्या मिश्रा अभी अपराध अनुसंधान विभाग में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं.

    वैशाली और अरवल एसपी का तबादला..

    वैशाली के एसपी कार्तिकेय के. शर्मा को अब बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद की जिम्मेवारी दी गयी है. पटना में उनकी तैनाती रहेगी. सहायक पुलिस महनिरीक्षक (प्रशिक्षण) का भी अतिरिक्त प्रभार उनके पास रहेगा. वहीं अरवल के एसपी विद्यासागर को अपर निदेशक, सह सहायंक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी बनाया गया है. पटना में उनकी तैनाती रहेगी.

    बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर जारी

    बता दें कि बिहार में ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर जारी है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को पिछले दिनों नयी जिम्मेवारी दी गयी थी. कई आइएएस, आइपीएस व डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला हाल में भी हुआ है. एएसपी समेत 22 पुलिस पदाधिकारियों व 7 आइएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के आदेश पर सैकड़ों पदाधिकारियों का तबादला किया जा चुका है.

    यह भी पढ़े……

Leave a Reply

error: Content is protected !!