काशी विश्वेश्वरखंड अंतरगृही यात्रा को डीएम ने दिखाई हरी झंडी, जल्द ही शुरु होगी ओमकारेश्वर और केदारखंड की भी यात्रा

काशी विश्वेश्वरखंड अंतरगृही यात्रा को डीएम ने दिखाई हरी झंडी, जल्द ही शुरु होगी ओमकारेश्वर और केदारखंड की भी यात्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / पर्यटन विभाग और वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अंतर्गत काशी विश्वेश्वरखंड के अंतरगृही यात्रा को शुक्रवार को डीएम कौशल राज शर्मा ने जिलाधिकारी आवास से हरी झंडी दिखाकर पर्यटन दल और वाराणसी टूरिज्म गिल़्ड के 50 सदस्यों को रवाना किया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस यात्रा से वाराणसी में पर्यटन और पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही पर्यटक वाराणसी के धार्मिक स्थलों के बारे में अच्छे से जानेंगे।

डीएम ने बताया कि पर्यटन विभाग और वाराणसी टूरिज्म गिल्ड की ओर से काशी विश्वेश्वरखंड के अंतरगृही यात्रा का शुभांरभ किया गया है। काशी में तीन अंतरगृही यात्रा ओमकारेश्वर खंड, केदारखंड और विश्वेश्वरखंड यात्रा प्रचलित हैं। तीनों यात्राओं का धार्मिक और पौराणिक महत्व हैं। तीनों खंडों की यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा एक अच्छा प्रपोजल बनाकर भेजा गया है।

 

डीएम ने बताया कि तीनों अंतरगृही यात्रा के अंतर्गत जो भी मंदिर हैं उनकी साफ सफाई कराना, वहां बोर्ड लगवाना। वहां के रास्तों को ठीक कराना और जिन- जिन गलियों में मंदिर हैं, उन गलियों को पेंट करवा कर सुंदरीकरण करने के लिए प्रपोजल भेजा गया है। साथ ही हमारे जितने भी टूरिस्ट गाइड हैं उन्हें भी जागरुक किया जा रहा है कि जो धार्मिक यात्री वाराणसी आते हैं उनको इसके बारे में जानकारी दी जाए।

काशी में ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट आए और यहां के लोगों को उसका लाभ मिले और यहां के धार्मिक स्थलों को लोग जाने इसी के लिए एक छोटा सा प्रयास किया गया है। डीएम ने बताया कि आगे भी प्रशासन केदारखंड और ओमकारेश्वर खंड की यात्रा कराएगा। पंचक्रोशी यात्रा को भी प्रमोट करने के लिए प्रपोजल बनाया जा रहा है। कोशिश ये है कि छह महीने के अंदर पांचों यात्राओं को और डेवलप किया जाए, ताकि कोई भी यात्री यहां आये तो सम्मानजनक तरीके से खंडों की यात्रा कर धार्मिक लाभ प्राप्त कर सके।

पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्शित करने के उद्देश्य और वाराणसी के धार्मिक स्थलों को बढावा देने के लिए वाराणसी के टूर ऑपरेटर्स से वार्ता की गई थी। इसी क्रम में आज काशी विश्वेश्वरखंड की यात्रा का शुभांरभ किया गया है। तीनों अंतरगृही यात्राओं का अपना महत्व है इसे और डेवलप कर पर्यटकों को इसकी जानकारी देने का कार्य किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा तीनों अंतरगृही यात्रा के मार्गों के सुंदरीकरण का भी प्रपोजल तैयार किया गया है, जल्द ही इसका कार्य भी शुरु होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!