स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जिस विद्यालय से मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी कर पूरे विश्व में पहचान बनाई वह अपने बदहाली पर बहा रहा आंसू:

 

देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती विशेष:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद जिस विद्यालय से मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी कर पूरे विश्व में पहचान बनाई वह अपने बदहाली पर बहा रहा आंसू:

“स्वर्णिम अतीत का बदहाल वर्तमान” की कहावत चरितार्थ कर रहा जिला स्कूल:

आलेख – धर्मेन्‍द्र रस्‍तोगी, स्‍वतंत्र पत्रकार

श्रीनारद मीडिया, छपरा, (बिहार):

“EXAMINEE IS BETTER THAN EXAMINER” यह ऐतिहासिक टिप्पणी वर्ष 1902 में सारण जिला मुख्यालय स्थित बहुउद्देश्यीय जिला स्कूल छपरा से मैट्रिक की परीक्षा के बाद देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के उत्तर पुस्तिका की जांच के दौरान अंग्रेज परीक्षक ऩे किया था। यह वही स्कूल है जहां से स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद मैट्रिक तक कि शिक्षा देने वाला यह जिला स्कूल अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

जहां बुनियादी शिक्षण सुविधाए भी मयस्सर नहीं है जो अपने आप में “स्वर्णिम अतीत का बदहाल वर्तमान” की कहावत चरितार्थ कर रहा है इतना ही नहीं बल्कि इस विद्यालय के कई भवन शिक्षा विभाग के कब्जे में है। स्कूल प्रशासन के द्वारा विभाग को कई बार आवेदन दिया चुका है लेकिन आज तक अतिक्रमण मुक्त नही हो सका है। कारण चाहे जो भी हो।

 

-देशरत्न की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया जाता है खानापूर्ति:
इतना ही नही इसी परिसर में जिला कम्प्यूटर सोसायटी, नव पदस्थापित एक और विद्यालय भी खुल गया है। साथ ही परिसर में ही जिला प्रशासन द्वारा एक पार्क भी बना हुआ है। वैसे कहने को तो सैकड़ो छात्रो का नामांकन है। लेकिन पढ़ने के लिए बहुत कम संख्या में ही छात्रों का आना होता है।

प्रति वर्ष की भांति 3 दिसंबर को देशरत्न की जयंती पर विद्यालय प्रशासन द्वारा एक परिचर्चा एवं स्कूल के पिछले हिस्से में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण का आयोजन कर अपनी खानापूर्ति कर ली जाती है। कारण की देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जन्म 03 दिसम्बर 1884 में तत्कालीन सारण जिला वर्तमान में सिवान जिले के जीरादेई गांव में हुआ था। लेकिन उनकी प्राथमिक व प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा प्रमंडलीय मुख्यालय सारण के इसी जिला स्कूल से शुरू हुआ था।

-अंग्रेज परीक्षक की ऐतिहासिक टिप्पणी विद्यालय की धरोहर:
इसी विद्यालय में राजेंद्र बाबु का नामांकन सन 1893 में आठवीं वर्ग में हुआ था जो उस वक्त का प्रारंभिक वर्ग था। उस समय आठवीं वर्ग से उतीर्ण करने के बाद इसी स्कूल में नामांकन के लिए प्रवेश (एंट्रेस) में आया करते थे। जिसे अव्वल दर्जा का वर्ग कहा जाता था। राजेंद्र बाबु इतने कुशाग्र बुद्धि के थे की उन्हें वर्ग आठ से सीधे वर्ग नौ में प्रोन्नति कर दिया गया था।

उन्होंने इसी जिला स्कूल से 1902 में एंट्रेस की परीक्षा दी थी। जिसमें पश्चिम बंगाल, बिहार, उड़ीसा, आसाम, वर्मा और नेपाल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने प्रान्त का नाम रोशन किया था लेकिन लाख प्रयास करने के बाद भी वह उत्तर पुस्तिका कोलकाता से बिहार नहीं आ सका है। जिसमें अंग्रेज परीक्षक ने एतिहासिक टिप्पणी की है इस विद्यालय के शिक्षक व छात्र जिला स्कूल को एक धरोहर के रूप में देखते है।

 

-मॉडल स्कूल में देशरत्न की जुड़ी यादें:
राजकीय इंटर कॉलेज जिला स्कूल को मॉडल स्कूल का दर्जा प्राप्त है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नही है। इस विद्यालय के कोने-कोने में राजेन्द्र प्रसाद की यादें जुड़ी हुई है। लेकिन स्कूल की वर्तमान दशा व दिशा देख कर ऐसा नही लगता की इसका इतिहास इतना गौरवशाली रहा होगा।

जर्जर भवन शिक्षा की बुनियादी सुविधाओं का अभाव के बावजूद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो दर्जन शिक्षक है जो छात्रों को पठन पाठन के अलावे अन्य गतिविधियों की शिक्षा देने का कार्य करते है।

 

-इतिहास के पन्नो में दफन होने से बचाने की आवश्यकता:
विद्यालय परिसर में शिक्षा विभाग का अतिक्रमण खुद शिक्षा विभाग ऩे ही किया है और क्लास रूम में शिक्षा विभाग के आठ कार्यालय संचालित होते है जिसका प्रतिकूल प्रभाव भी पठन पाठन पर पड़ता है विद्यालय के कई प्राचार्य आये और चले गए लेकिन अतिक्रमण मुक्त कराने में सफलता नही मिली कारण की खुद विभाग ही अतिक्रम कर चैन की नींद सो गई है।

समय रहते अगर शिक्षा विभाग शिक्षा के इस मंदिर को संरक्षित नही किया तो वो दिन भी दूर नही जब गौरवशाली अतीत वाला यह स्कूल इतिहास के पन्नो में दफ़न हो जाये जरुरत है इसे सजाने व संवारने की जिससे छात्रों को राजेंद्र बाबु की तरह बनने का प्रेरणा मिले।

स्वतंत्र पत्रकार
धर्मेंद्र रस्तोगी

 

यह भी पढ़े

सहारा सेबी विवाद: सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की पीठ करेगी सुनवाई, एंबी वैली की नीलामी पर रोक नहीं

अपनी बदहाली पर सिसकता जीरादेई

बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों के साथ ही समाज को भी जागरूक होने की है जरूरत

राजेंद्र बाबू की जयंती गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र पार्क में मनायी जाएगी

Raghunathpur: नहीं रहे सेवानिवृत्त शिक्षक पारसनाथ सिंह

रातो रात एक किमी लंबी सड़क हुई गायब, गांव के साथ प्रशासन भी हैरान

बिहार के बगहा में  जमीन विवाद का सुलह कराने गई पुलिस पर हमला, जमादार की वर्दी फाड़ी

Leave a Reply

error: Content is protected !!