Breaking

हवा के साथ हो रही बूंदाबूंदी से ठंड का बढ़ा प्रकोप

हवा के साथ हो रही बूंदाबूंदी से ठंड का बढ़ा प्रकोप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

वर्षा से लाभ और हानि का मिला जुला होगा असर—डॉ आर के मंडल

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

मंगलवार की रात से हवा के साथ लगातार हो रही बूंदाबूंदी से मौसम का मिजाज बदल गया है । ठंड अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है । लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबक गए है । हवा एवं बारिश से लोग परेशान हो कर रह गए है ।सबसे ज्यादे परेशानी किसानों को है । जो किसान अभी तक लो लैंड वाली भूमि जिसमें नमी होने के कारण गेहूं कि बोआई नहीं कर सके है । उनके समक्ष अब गेहूं की बोआई की समस्या उत्पन्न हो गई है ।

मौसम के बिगड़ते मिजाज के कारण किसान काफी चिंतित हो गए है क्योंकि अति बृष्टी होने के कारण धान की भी फसल नहीं हो सकी और अब गेहूं कि भी बोआई पर भी ग्रहण लगता दिख रहा है । इस बेमौसम की हो रही बारिश कृषि विज्ञान केंद्र के बैज्ञानिक डॉ आर के मंडल ने कहा कि इस वर्षा से कृषि के क्षेत्र में मिला जुला असर होगा । उन्होंने कहा कि बोआई की जा चुकी गेहूं के फसल को लाभ मिलेगा ।

वहीं सरसो , मटर , आलू के फसल पर विपरीत असर पड़ सकता है । उन्होंने कहा कि सरसो तथा मटर जिसमें फूल लग गया है । उस पर इस मौसम का बुरा असर होगा तथा आलू के फसल पर झुलसा रोग लग सकता है ।

उन्होंने कहा आलू के पौधों लाही से बचाने के लिए इंडो सल्फान अथवा मोनो क्रोटोफास नामक दवा का छिड़काव एक लीटर पानी में एक एम एल मिलाकर करें तथा सरसो तथा मटर के फसल को झुलसा से बचाने के लिए डाय थेन एम 45 का छिड़काव प्रति लीटर पानी में दो ग्राम मिलाकर करने से बचाव संभव है ।

यह भी पढ़े

कपड़े पर जीएसटी दर 5 % से 12 ℅ करने पर कपड़ा व्यसायियो में गुस्सा, कल दुकानें बंद कर जताएंगे विरोध

रघुनाथपुर पंचायत के निर्विरोध उपमुखिया चुने गये तारकेश्वर साह, बधाई देने वालो का लगा तांता

29 दिसम्बर ?टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक रामायण के निर्मातारामानन्द सागर की जयंती पर विशेष

तरवार पंचायत में लॉटरी से हुआ उप सरपंच का चुनाव

अवसाद से जूझते सेना के जवान.

Leave a Reply

error: Content is protected !!