बिहार बंद के दौरान छपरा-सिवान एनएच-531 पर एकमा में एनडीए का जोरदार प्रदर्शन, एकमा में दिखा बंद का व्यापक असर
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, छपरा (बिहार):
दरभंगा में कांग्रेस की सभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के विषय में अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में गुरुवार को बिहार बंद का व्यापक असर देखने को मिला। एकमा में सुबह से ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और छपरा-सिवान एनएच-531 पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया। अपराह्न 12:00 बजे के बाद सड़क पर यातायात सामान्य हो सका। वहीं एकमा, रसूलपुर व परसागढ़ आदि बाजारों में भी दुकान दोपहर बाद तक बंद रहे।
पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह धूमल व भाजपा नेता चैतेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी न केवल प्रधानमंत्री परिवार का बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान है। ऐसे में राहुल गांधी व तेजस्वी यादव को तत्काल माफी मांगनी चाहिए।
इस दौरान जदयू के पूर्व विधायक मनोरंजन कुमार सिंह धूमल, जदयू नेता राजेश्वर सिंह, लोजपा नेता रौशन भवानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चैतेंद्र नाथ सिंह, भाजपा नेता सुदामा तिवारी, अविनाश चंद्र उपाध्याय, बंटी ओझा, प्रमोद कुमार सिंह, मुकेश सिंह, प्रदीप सिंह पप्पू, श्री प्रकाश, बलवंत सिंह, चितरंजन सिंह, महेश सिंह, जितेंद्र सिंह, वीरेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदर्शनकारी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
यह भी पढ़े
मोबाइल ईवीएम डेमोस्ट्रेशन वैन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन
राहुल गांधी ने नवजात शिशुओं की मौत पर मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमला बोला
बिहार बंद का अमनौर में नहीं दिख असर, कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना दिए
GST के नये स्लेब से क्या-क्या सस्ता एवं महंगा होगा ?
सिंगापुर के P.M. लॉरेंस वोंग ने इन दिनों भारत के दौरे पर है
सिंगापुर के P.M. लॉरेंस वोंग ने इन दिनों भारत के दौरे पर है
रघुनाथपुर में पीएम मोदी की मां के अपमान के विरोध में बिहार बंद का दिखा मिला जुला असर