ई प्रमोद मल्‍ल ने  सब इंसपेक्‍टर पद पर चयनित मनीषा कुमारी से मिलकर दी बधाई

ई प्रमोद मल्‍ल ने  सब इंसपेक्‍टर पद पर चयनित मनीषा कुमारी से मिलकर दी बधाई

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के हरदोबारा गाँव  के मनीषा कुमारी के बिहार पुलिस में सब इंसपेक्‍टर की पद पर चयनित होने पर  सीवान के समाजिक कार्यकर्ता ई0 प्रमोद कुमार मल्‍ल ने बधाई दिया है। श्री मल्‍ल मनीषा और उसके गुरू सरोज कुमार से मिलकर बधाई दिया।

इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि  हरदोबारा जैसा गाँव जहाँ अवसर और संसाधन का अभाव है, उस गाँव से सरोज कुमार जैसे  गुरु का मार्गदर्शन पाकर मनीषा कुमारी जैसी एक ग्रामीण परिवेश की बच्ची, महिला ही नहीं पूरे समाज की सुरक्षा के लिए पुलिस में सब-इंस्पेक्टर का पद पाती है तो गुरु सरोज कुमार के चेहरा ख़ुशी से चमकेगा ही।   हरदोबारा गाँव के लिए भी एक रोल माडल बना है।

गर्व से कहें हम डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी की धरती सिवान से हैं। उन्‍होंने कहा कि गुरु सरोज कुमार जी के माग्‍दर्शन और मनीषा का अथक परिश्रम को प्रणाम् किया और  मनीषा कुमारी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएंँ भी दी।

 

ई प्रमोद मल्‍ल  ने रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्‍थापक से मिले

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

इसके पूर्व ई प्रमोद कुमार मल्‍ल ने  कठिन परिश्रम, अदम्य साहस और सकारात्मक सोच के साथ सिवान में निरंतर खेल-कूद के क्षेत्र में बच्चियों और बच्चों को प्रशिक्षण देने और उनको आगे बढ़ने में सहयोग करने वाले रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी लक्ष्मीपुर, मैरवा के संस्‍थापक  संजय पाठक से मिले और इस कार्य के लिए उन्‍हें बधाई दी तथा  जिरादेई और सिवान के विकास हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा किये ।

इस मौके पर श्री मल्‍ल ने कहा कि संजय पाठक ने एकेडमी खोलकर समाज के दर्जनों गरीब परिवार के लड़कियो को सरकारी नौकरी प्रदान किया है समाज में उनका मान सम्‍मान का बढ़ाया है ऐसे देवतुल्य संजय पाठक जी को प्रणाम्।

 

यह भी पढ़े

अमनौर में मुहर्रम को लेकर शांति  समिति की बैठक आयोजित

उपचेयरमैन ने कार्यपालक पदाधिकारी को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

नेपाल में भूस्खलन के दौरान नदी में गिरी बस में था सिवान का एक व्यक्ति,लापता

सिसवन की खबरें : सरयू नदी का जलस्तर अब घटने लगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!