रांची पहुंचे श‍िक्षा मंत्री; मुख्‍यमंत्री ने शीष झुका कर क‍िया नमन

रांची पहुंचे श‍िक्षा मंत्री; मुख्‍यमंत्री ने शीष झुका कर क‍िया नमन

श्रीनारद मीडिया,सेंट्रल डेस्क

श‍िक्षा मंंत्री जगरनाथ महतो रांची पहुंच गए है। मुख्‍यमंत्री रांची एयरपोर्ट पर उनके स्‍वागत के ल‍िए मौजूद थे। उन्‍होंने शीष झुका कर मंत्री महतो का अभ‍िवादन क‍िया।  इस दौरान कृष‍ि मंत्री बादल पत्रलेख भी उपस्‍थ‍ित थे। मंत्री जगरनाथ के कुशल पूर्वक वाप‍िस आने से सभी गदगद द‍िखे।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

इसके पहले चेन्नई के एमजीएम हॉस्पिटल में रांची रिम्स के क्रिटिकल केयर के विभागाध्यक्ष डॉ पीके भट्टाचार्य और मेडिसिन विभाग के डॉ अजीत डुंगडूंग एमजीएम चेन्नई के डॉक्टरों के साथ मंत्री के स्वास्थ्य संबंधी डिस्कस किये । शिक्षा मंत्री को चार्टर्ड विमान से लाने के दौरान सभी सावधानियों पर मंत्रणा की गई ।

इधर रांची स्थित उनके पूरे आवास में रिम्स प्रबंधन द्वारा सैनिटाइजर किया जा रहा है । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आवास पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।  मुख्यमंत्री ने इलाज करा रांची लौटने से पूर्व श्री महतो की स्वास्थ्य की सुरक्षा के अनुकूल व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित लोगों को दिया।

राज्‍य के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन, श‍िक्षा मंत्री के आवास का जायजा लेते हुए।

जिस कमरे में वे रहेंगे उसे व्यवस्थित किया गया है । इधर रांची नगर निगम के द्वारा भी आवास क्षेत्र में सैनिटाइजर किया जा रहा है । शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार के एक कद्दावर मंत्री है । उनके फैन-फ्लोइंग व समर्थकों की बड़ी संख्यां है । ऐसे में उनसे मिलने वालों का हुजूम न उमड़ पड़े इसलिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं । फिलहाल लोगों को उनसे सीधे मिलने नही दिया जाएगा । शिक्षा मंत्री से मिलने वालों के लिए आवास में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा भी बहाल की गई है । महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर ( एमजीएम ) से गत 20 मई को वे डिस्चार्य हुए थे ।

कोरोना को हराकर सूबे के शि‍क्षा मंत्री जगरनाथ महतो  शाम 7:15 बजे चार्टर्ड विमान से झारखंड के रांची लौट आएंगे । वे चेन्नई से पूरे 237 दिन बाद रांची लौट रहे है । इससे पूर्व 22 दिन रांची के रिम्स व मेडिका में भी भर्ती हुए थे । शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य व सुविधाओं को लेकर उन्हें फिलहाल अपने पैतृक गांव आने की अनुमति नही दी गई है । वे अभी 2 से 3 माह तक रांची स्थित आवास में ही ठहरेंगे । एमजीएम के डॉक्टरों ने मेडिकल पर्ची पर फिट फॉर वर्क लिखा है । मतलब शिक्षा मंत्री रांची लौटकर जल्द ही विभाग का कामकाज भी संभालेंगे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!