दस लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

दस लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

झारखंड प्रदेश के  धनबाद साइबर थाना की एक विशेष टीम ने लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इन साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर ठगी के दो अलग-अलग मामले धनबाद साइबर थाना में दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड सहित कई अन्य सामान बरामद किया है।

मंगलवार को धनबाद की साइबर थाना पुलिस ने बताया कि 22 फरवरी को धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित कोयला नगर निवासी स्वरूप कुमार दत्ता (52) ने साइबर अपराधियों द्वारा उनसे करीब 9 लाख 95 हजार 100 रुपये की ठगी करने की शिकायत थाना में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

टीम ने वारदात में उपयोग किए गए मोबाइल नंबर 9155717135 और बैंक से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच शुरू की, तो पता चला कि साइबर अपराधियों द्वारा बिहार के मुंगेर और समस्तीपुर आदि जिलों से घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए वारदात में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध कबूल करते हुए इससे पूर्व में भी धनबाद के बीसीसीएल से रिटायर्ड एक जनरल मैनेजर से ठगी करने की बात स्वीकार की है। इस मामले में भी धनबाद के साइबर थाना में प्राथमिक दर्ज की गई थी।गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गौरव कुमार (27), आदित्य प्रकाश (25) और गुलशन कुमार (26) शामिल हैं। तीनों बिहार के मुंगेर के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, दो बैंक पासबुक, तीन एटीएम कार्ड और दो क्रेडिट कार्ड बरामद किया है।

यह भी पढ़े

अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का 11 अपराधी गिरफ्तार, खातों से उड़ाए गए 93 लाख रुपये कराया होल्ड

बिहार में पिता से परेशान बेटे ने बाप को कराया गिरफ्तार, पॉकेट में डाल दिया कारतूस! जानें मामला

अनियंत्रित टैम्‍पु ने बिजली की खम्भे में मारा टक्‍कर, एक की मौत, अन्‍य घायल   

 मशरक  की खबरें :  बैंक का लोन नहीं चुकाने पर  घर को किया गया सील

संवैधानिक नैतिकता के समक्ष चुनौतियों का आकलन

भारतीय चुनावों में VVPAT प्रणाली चर्चा में क्यों है ?

ज़िला निर्वाचन प्रबंधन योजना क्या है?

मेक्सिको ने इक्वाडोर के साथ राजनयिक संबंध क्यों तोड़ लिए है?

मेक्सिको ने इक्वाडोर के साथ राजनयिक संबंध क्यों तोड़ लिए है?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!