जी-20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कई स्तर पर कोशिश,क्यों?

जी-20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कई स्तर पर कोशिश,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सितंबर, 2023 में जी-20 के नेताओं की शिखर सम्मेलन में आम सहमति बनाने की चुनौती को दूर करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी को आगे आना पड़ सकता है। यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर जिस तरह से जी-20 देशों के बीच खाई बढ़ती जा रही है उसके पाटे जाने की कोशिश तो जारी है लेकिन कई देशों के कूटनीतिक सर्किल के लोग इसकी सफलता को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ देशों के शीर्ष नेताओं को मनाने के लिए पीएम मोदी को पहल करनी पड़ेगी।

G20 की स्थापना

G20 की स्थापना 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में की गई थी।

अगले माह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में मोदी जब दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, चीन और रूस के राष्ट्रपतियों से मुलाकात करेंगे तो जी-20 में आम सहमति से साझा घोषणा पत्र जारी करना एक प्रमुख एजेंडा होगा। हंपी में जी-20 देशों के शेरपाओं की तीन दिवसीय बैठक में शामिल कूटनीतिक सूत्रों का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि शीर्ष नेताओं के शिखर सम्मेलन में साझा बयान जारी हो सकेगा। अगर कुछ अलग से मदद की जरूरत पड़ी तो उच्च स्तर पर कोशिश करनी पड़ सकती है।

पीएम मोदी ने कुछ देशों के नेताओं के साथ की बातचीत

सूत्रों का कहना है कि “हाल के दिनों में पीएम मोदी की कुछ देशों के नेताओं से जो बातचीत हुई है उसमें जी-20 बहुत ही अहम मुद्दा रहा है। एक दिन पहले पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रो के साथ ही बातचीत में भी जी-20 को सफल बनाने का मुद्दा रहा है। भारत एक मात्र ऐसा देश है जो इस समूह के अधिकांश देशों के साथ बेहतर संबंध रखता है और लगातार बात कर रहा है। हर पक्ष चाहता है कि भारत की अध्यक्षता में हो रहा यह बैठक सफल हो।”

पीएम मोदी से हस्तक्षेप की उम्मीद

इस आधार पर भारतीय पक्ष उम्मीद कर रहा है कि जो थोड़ी बहुत दूसरे देशों की चिंताएं हैं उसे पीएम मोदी के हस्तक्षेप के बाद खत्म किया जा सकता है। भारत के जी-20 में शेरपा अमिताभ कांत ने बताया कि शेरपाओं की तीसरी बैठक बहुत ही सफल रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत की अध्यक्षता में जी-20 बैठक का जो एजेंडा तय किया था उसी के मुताबिक काम हो रहा है।

महत्वाकांक्षी एजेंडे को किया जा रहा

शेरपाओं के बीच सितंबर, 2023 में जारी होने वाले घोषणापत्र के सारे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो गई है। दूसरे देश यह स्वीकार कर रहे हैं कि जी-20 के गठन के बाद पहली बार इस समूह के लिए इतनी महत्वाकांक्षी एजेंडा तैयार किया जा रहा है।

भारत के लिए प्राथमिकता नहीं है रूस-यूक्रेन वार

यूक्रेन रूस विवाद पर सदस्य देशों के बीच सहमति नहीं बनने के सवाल पर कांत ने साफ कहा कि यह बतौर अध्यक्ष भारत के लिए प्राथमिकता नहीं है। यह विकसित देशों की प्राथमिकता हो सकती है लेकिन विकासशील देशों के प्रतिनिधि होने के नाते भारत के लिए आर्थिक विकास की गति को तेज करना, विकास को लेकर उपजी चुनौतियों को दूर करना, डिजिटल इंफ्रांस्ट्रक्चर को तैयार करने को लेकर एक वैश्विक रोडमैप बनाने जैसे मुद्दे ज्यादा जरूरी है। इन सभी मुद्दों पर सहमति है और इसका पूरी दुनिया पर लंबे समय तक सकारात्मक असर होगा।

  • G20 अध्यक्षता के तहत एक वर्ष के लिए G20 एजेंडा का संचालन किया जाता है और शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। G20 में दो समानांतर ट्रैक होते हैं: वित्त ट्रैक और शेरपा ट्रैक। वित्त मंत्री और सेंट्रल बैंक के गवर्नर वित्त ट्रैक का नेतृत्व करते हैं जबकि शेरपा ट्रैक का नेतृत्व शेरपा करते हैं।
  • शेरपा पक्ष की ओर से G20 प्रक्रिया का समन्वय सदस्य देशों के शेरपाओं द्वारा किया जाता है, जो नेताओं के निजी प्रतिनिधि होते हैं। वित्त ट्रैक का नेतृत्व सदस्य देशों के वित्त मंत्री और सेंट्रल बैंक गवर्नर करते हैं। दो ट्रैक के भीतर, विषयगत रूप से उन्मुख कार्य समूह हैं जिनमें सदस्यों के संबंधित मंत्रालयों के साथ-साथ आमंत्रित/अतिथि देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेते हैं (वित्त ट्रैक मुख्य रूप से वित्त मंत्रालय के नेतृत्व में है)। ये कार्य समूह प्रत्येक अध्यक्षता के पूरे कार्यकाल में नियमित बैठकें करते हैं। शेरपा वर्ष के दौरान हुई वार्ता का पर्यवेक्षण करते हैं, शिखर सम्मेलन के लिए एजेंडा आइटम पर चर्चा करते हैं और G20 के मूल कार्य का समन्वय करते हैं।
  • इसके अलावा, ऐसे सम्पर्क समूह हैं जो G20 देशों के नागरिक समाजों, सांसदों, विचार मचों, महिलाओं, युवाओं, श्रमिकों, व्यवसायों और शोधकर्ताओं को एक साथ लाते हैं।
  • इस समूह का कोई स्थायी सचिवालय नहीं है। इसकी अध्यक्षता ट्रोइका द्वारा समर्थित है – पिछला, वर्तमान और आने वाला अध्यक्षता। भारत की अध्यक्षता के दौरान, ट्रोइका में क्रमशः इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील शामिल होंगे।
  • यह भी पढ़े…………..
  • भारत के लिये संयुक्त अरब अमीरात के आर्थिक एवं रणनीतिक महत्त्व
  • ज़िले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन  
  • जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई  मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!