पटना में हथियार के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार

पटना में हथियार के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

पटना के बेलागंज के चांद बाजितपुर में पुलिस ने की छापेमारी जहानाबाद जिले के दो समेत आठ अपराधी शामिल हथियार, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद बेलागंज थाने की पुलिस ने जहानाबाद जिले के दो समेत आठ अपराधियों को हथियार और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बेलागंज थाने के बाजीतपुर गांव के रहने वाले मुन्ना कुमार यादव, अकलबिगहा गांव के रहने वाले सचिन कुमार, ओर गांव के रहने वाले मोहम्मद सोहैल, चांद-बाजीतपुर गांव के रहने वाले राजा कुशवाहा और पनारी गांव के रहने वाले गौरव कुमार यादव, चाकंद थाना क्षेत्र के चमंडी गांव के रहने वाले संतोष कुमार सपेरा, जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने के नेर गांव के रहने वाले कुमार सानू और मखदुमपुर थाने के मखदुमपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. इस दौरान पुलिस ने एक पिस्टल, एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और आठ मोबाइल फोन बरामद किया है.

 

एसएसपी के निर्देश पर जिले में अवैध हथियार रखने वालों और अपराध की योजना बनाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को बेलागंज थाना को सूचना मिली कि बेलागंज थाना क्षेत्र के चांद बाजितपुर में कुछ संदिग्ध लोग अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना की पुष्टि के बाद बेलागंज थाना की पुलिस, तकनीकी शाखा एवं एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आठ अपराधियों को दबोच लिया. इन अपराधियों में मुन्ना कुमार, सचिन कुमार, मोहम्मद सोहेल, राजा कुशवाहा, गौरव कुमार, कुमार सोनू, संतोष कुमार और विकास कुमार शामिल हैं.

 

तलाशी के दौरान मुन्ना कुमार के पास से एक लोडेड पिस्तौल और मोबाइल फोन, सचिन कुमार से एक लोडेड देसी कट्टा, कारतूस और मोबाइल फोन व अन्य छह आरोपितों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश पुलिस ने बताया कि ये सभी बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे. लेकिन, समय रहते पुलिस की तत्परता से उनकी योजना विफल हो गयी. बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इनके आपराधिक नेटवर्क की छानबीन की जा रही है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आमजन को राहत मिली है. पुलिस ने साफ किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों और आपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

 

पटना में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़:तीन आरोपी गिरफ्तार

देसी कट्टा और कुछ रुपए बरामद; हथियार बनाने के सामान भी जब्त

 

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

पटना में पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फतुहा थाना क्षेत्र के NH-31 पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को मोटरसाइकिल से गिरफ्तार किया।तलाशी के दौरान एक युवक से देसी कट्टा और कुछ रुपए बरामद हुए। पूछताछ के बाद पुलिस ने हरदास बीघा खुसरूपुर थाना क्षेत्र में संजय शर्मा के घर पर छापेमारी की। यहां से 4 देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण मिले। दूसरे आरोपी के घर से देसी कट्टा मिला इसके अलावा दूसरे आरोपी शशि कुमार के घर से एक देसी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

 

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस मिनी गन फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर हथियारों की बिक्री हो रही थी। अपराधी इन हथियारों का इस्तेमाल राहगीरों और व्यवसायियों को निशाना बनाने में कर रहे थे।मुख्य संचालनकर्ता पुलिस की गिरफ्त मेंइस मिनी गन फैक्ट्री के उद्वेदन की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी ने बताया कि इस पूरे मिनी गन फैक्ट्री का मुख्य संचालनकर्ता संजय शर्मा और शशि कुमार सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो गन फैक्ट्री को संचालित करते हुए अवैध हथियारों की बिक्री करते थे एसपी ने बताया कि देसी कट्टा 10 से लेकर 12 हजार और पिस्टल 30 हजार रुपए

 

यह भी पढ़े

बगौरा में हुआ कई सड़कों का शिलान्यास

गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है,कैसे?

वैश्विक मानव की संकल्पना के सबल संपोषक थे दीनदयाल उपाध्याय

क्या इसमे पर्दे के पीछे सीआईए या सोरोस के उतावले कठपुतले है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!