गोपालगंज सदर अस्पताल में सांस लेने में परेशानी से आठ मरीजों की मौत, कोरोना रिपोर्ट था निगेटिव

गोपालगंज सदर अस्पताल में सांस लेने में परेशानी से आठ मरीजों की मौत,

कोरोना रिपोर्ट था निगेटिव

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल में सांस लेने में हो रही परेशानी के कारण मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार शाम से शनिवार की दोपहर तक सांस लेने में दिक्कत संबंधी 42 से अधिक मरीज सदर अस्पताल पहुंचे। इनका ऑक्सीजन सपोर्ट पर इलाज शुरू किया गया, लेकिन एक-एक कर 24 घंटे के अंदर आठ मरीजों की मौत हो गई। इन सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बीते एक पखवारे की बात करें तो सांस लेने में दिक्कत के कारण सदर अस्पताल में 196 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

बताया जाता है कि 42 से अधिक मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था। इनमें से आठ मरीजों को ऑक्सीजन देने के बाद भी उनका लेवल गिरता गया और एक-एक कर आठों की मौत हो गई। जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें शहर के सरेया मोहल्ला निवासी बहराम प्रसाद, बरौली थाना क्षेत्र के रूपचांद गांव निवासी विद्या चौधरी, बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव निवासी सबिता देवी, मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी उमेश  साह, बरौली थाना क्षेत्र के बरौली बाजार निवासी विद्या साह, हथुआ थाना क्षेत्र के तिवारी टोला गांव निवासी उमेश तिवारी तथा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी सबदीन अंसारी शामिल हैं।

  इस संबंध में डिप्टी सिविल सर्जन एसके गुप्ता ने बताया कि सांस की तकलीफ के मरीज गंभीर हालत में अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा जाता है, लेकिन स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से वे दम तोड़ दे रहे हैं। जिलाधिकारी को मामले की सूचना दी जा चुकी है। उन्हीं के निर्देश पर ऐसे मरीजों के लिए इमरजेंसी वार्ड में अलग से बेड व ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। उन्‍होंने कहा कि मरीजों को समय पर अस्‍पताल में लाए जाने पर उनका इलाज सही तरीके से हो सकेगा।

यह भी पढेे

जनहित से जुड़े मुद्दे के लिए जिलाधिकारी से की मांग

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष  रामाकांत पाठक के निधन पर शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

तीन नाबालिग लड़कों को नंगा कर सड़क पर घुमाया, वीडियो वायरल होने पर छह गिरफ्तार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!