शौक पूरा करने के लिए इंजीनियर बना लुटेरा, कर्मचारी के साथ मिलकर करता था लूट; तीन गिरफ्तार

शौक पूरा करने के लिए इंजीनियर बना लुटेरा, कर्मचारी के साथ मिलकर करता था लूट; तीन गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

गोरखपुर,शौक पूरा करने के लिए इंजीनियर अपने कर्मचारी के साथ चेन लूट रहा था। तारामंडल क्षेत्र में सुबह टहलने निकली महिला डाक्टर व नेत्र सर्जन की मां के साथ इन लोगों ने वारदात की थी। सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरा फुटेज की मदद से रामगढ़ताल थाना पुलिस ने इंजीनियर समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर सोने की दो चेन और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की। इंजीनियर के चौथे साथी की तलाश चल रही है।

यह था पूरा मामला
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नाई ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि 25 मई की सुबह तारामंडल की सिद्धार्थपुरम विस्तार कालोनी में रहने वाले नेत्र सर्जन डा. आई सिंह की मां दरवाजे के पास टहल रही थीं। इसी दौरान पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी चेन छीन ली। आरोपितों की करतूत सीसी कैमरे में कैद हो गई। रामगढ़ताल थाना पुलिस सर्विलांस व फुटेज की मदद से आरोपितों की तलाश कर रही थी। दूसरी घटना लेक व्यू अपार्टमेंट में रहने वाली डा. उमा श्रीवास्तव के साथ हुई। 17 जून की सुबह वह आंबेडकर पार्क में टहलने जा रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन लूट ली।

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़े गए आरोपित
फुटेज व सर्विलांस की मदद से छानबीन करने पर पता चला कि दोनों वारदात को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। तलाश में जुटे थाना प्रभारी ने हनुमान मंदिर तिराहे के पास बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान शाहपुर आवास-विकास कालोनी निवासी मयंक त्रिपाठी, जेल रोड निवासी आदित्य शर्मा व महराजगंज के बृजमनगंज, धानी बाजार निवासी प्रदीप श्रीवास्तव के रूप में हुई। मयंक की असुरन चौराहे पर गद्दा-रजाई की दुकान है, जहां आदित्य काम करता है। सिटी माल के सामने प्रदीप पान की दुकान चलाता है। लूटी गई चेन उसने ही बेची थी, उसके पास से एक टुकड़ा बरामद हुआ। दोपहर बाद पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां प्रदीप को जमानत मिल गई। मयंक व आदित्य को जेल भेज दिया गया

शौक पूरा करने के लिए की वारदात
बीटेक की पढ़ाई पूरी कर चुके मयंक ने पुलिस को बताया कि असुरन चौराहे पर स्थित दुकान पर पापा बैठते हैं। ब्रिकी कम होने की वजह से केवल खर्च ही निकलता है। रुपये की जरूरत होने पर अपने कर्मचारी के साथ लूट कर रहा था। पुलिस से बचने के लिए लूटी गई चेन बेचने को प्रदीप को दिया था।

यह भी पढ़े

शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना:जुलाई में सीटेट देने वाले भी हो सकेंगे शिक्षक भर्ती में शामिल

गबन मामले में पूर्व मुखिया और वार्ड पार्षद गिरफ्तार

दिन दहाड़े बदमाशों ने बैंक से लूटे 27 लाख रुपये, झोला कम पड़ा तो पैंट में भरीं गड्डियां

बेगूसराय में शराब लदा ट्रक पलटा:सड़े आम और नींबू के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी शराब

मोतिहारी: ICICI बैंक में लूट, 5 अपराधी करीब 40 लाख रुपये लेकर फरार

लालू प्रसाद के करीबी रहे पूर्व प्रमुख के घर चोरी

बक्‍सर में 30 हजार रुपए घूस लेते JE को निगरानी ने किया गिरफ्तार

जुआ में पैसे गवाए युवक ने रची खुद की अपहरण की साजिश

प्रेमी व पत्नी ने मिलकर पति की हत्या कर लाश  तालाब में डाल दिया था, पुलिस ने किया खुलासा

राजकीय पशु चिकित्सालय उधौली में गायब रहते है जिम्मेदार

Leave a Reply

error: Content is protected !!