जुआ में पैसे गवाए युवक ने रची खुद की अपहरण की साजिश

जुआ में पैसे गवाए युवक ने रची खुद की अपहरण की साजिश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के विजयीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हकारपुर मराठी देवी पति मुन्ना यादव द्वारा दिनांक 22-05-2023 को अपने पटिदार 01. दीनदयाल यादव 02 बालेश्वर यादव 03 बृजमोहन यादव तीनो पिता रामनक्षत्र यादव 04 अर्जुन यादव पे०-किशुनदेव यादव 05 श्यामसुंदर यादव 06 नागेन्द्र यादव दोनों पे० राजकोकील यादव सभी सा०-हकारपुर थाना विजयीपुर के विरुद्ध अपने पुत्र दिलीप यादव के अपहरण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।

तकनीकी अनुसंधान से यह बात प्रकाश में आई कि अपहृता दिलीप यादव का लोकेशन गुजरात के गोधरा स्टेशन एवं महाराष्ट्र के कपी स्टेशन के आस-पास है। बीच-बीच में अपहृता दिलीप यादव के मोबाईल से उसके परिजन के मोबाइल पर मैसेज द्वारा बीस लाख रुपये की मांग की जाती थी तथा अपहृता के खाता पर
रूपया डालने की बात कही जाती थी रूपया खाता नम्बर पर नहीं डालने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी
दी जाती थी।

स्थिति को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 13.06.2023 को विशेष टीम को अपहृता के बरामदगी हेतु गुजरात
एवं महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया। इस बात की भनक अपहृता को लगते ही वह अपना स्थान बदलने
लगा। टीम लगातार पीछा करती रही। इस बीच तकनीकी अनुसंधान से यह भी पता चला कि अपने प्रवास के
दौरान अपहृता कई सीम का प्रयोग किया है। इनके खाता से कई बार रूपया का ट्रांसफर हुआ है तथा एटीएम कार्ड से, फोन पे से रूपया भेजा गया है।

आज दिनांक 21.06.2023 को तकनीकी निशानदेही के आधार पर अपहृता दिलीप कुमार को थाना क्षेत्र मिश्र बधौरा से बरामद कर पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि उनका अपहरण नहीं हुआ है। वह स्वयं घर से भागे थे तथा स्वयं सेल्फी लेकर अपने घर वालों के मोबाईल पर आपत्तिजनक विडियो एवं फोटो भेजकर 20 लाख रुपया की माग करते थे। इनके द्वारा यह बात भी बताया गया कि हम ऑनलाईन जुआ खेलते है अपने प्रवास के दौरान 1.20 लाख रूपया ऑनलाईन जुआ में हारे है।

भागने के कारण के संबंध में पूछने पर बताए 9.40 लाख रूपया में दो जगह जमीन बेचे थे जिसका विरोध पटीदार द्वारा किया गया था 4 लाख रूपया कर्ज दिये तथा शेष रुपया जुआ में हार गये अनुसंधान के दौरान इनके द्वारा गोबर में छुपाकर रखे गये दो सीम कार्ड वाला ओपो कम्पनी का एक मोबाईल, 02 एटीएम कार्ड, दो सीम कार्ड तथा 1500 रूपया बरामद किया गया है।
बरामद- अपहृता दिलीप यादव पिता मुन्ना यादव, सा०-हकारपुर थाना विजयीपुर
बरामद सामान-
1. मोबाईल- 01
2. एटीएम कार्ड 02
3. सीम-02
4. नगद 1500 रुपया
छापेमारी दल के सदस्य-
01 पु०अ०नि० नागेन्द्र सहनी, थानाध्यक्ष विजयीपुर थाना 02 01०नि० प्रेम प्रकाश राय, विजयीपुर थाना
03 पु०अ०नि० विमलेश कुमार, विजयीपुर थाना
04. सि0 / 446 राम कुमार, विजयीपुर थाना 05 सि0 / 582 संतोष कुमार, विजयीपुर थाना
06. चौ० 2/2 दुर्गेश कुमार यादव, विजयीपुर थाना
07 चौ0 3/5 रामू यादव, विजयीपुर थाना
08. चौ० 3 / 12 कमलेश यादव, विजयीपुर थाना 09 चौ0 3/8 राजेश यादव, विजयीपुर थाना

यह भी पढ़े

प्रेमी व पत्नी ने मिलकर पति की हत्या कर लाश  तालाब में डाल दिया था, पुलिस ने किया खुलासा

राजकीय पशु चिकित्सालय उधौली में गायब रहते है जिम्मेदार

विश्व पर्यावरण दिवस पर एकल अभियान ने किया पौधरोपण

निक्षय मित्र बनकर टीबी उन्मूलन अभियान में निभाएं सक्रिय भागीदारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!