एसआईटी, सीतामढ़ी में उमंग 2025 के अंतर्गत हुआ अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

 

एसआईटी, सीतामढ़ी में उमंग 2025 के अंतर्गत हुआ अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सीतामढ़ी में डीएसटीटीई के मार्गदर्शन में उमंग 2025 के अंतर्गत अंग्रेजी में वाद विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

 

उद्घाटन सत्र में संस्थान के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के मानसिक विकास, तार्किक क्षमता और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होती हैं। सहायक प्राध्यापक चौधरी अनिकेत अमन ने विषय प्रवेश करते हुए इसकी उपयोगिता एवं जजमेंट क्राइटेरिया के बिंदुओं को विस्तार से बताया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न शाखाओं के छात्र छात्राओं ने अपने विचारों को पक्ष एवं विपक्ष में स्पष्ट रूप से रखते हुए अपनी वक्तृता कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

 

निर्णायक मंडल द्वारा तृतीय सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस की छात्रा अन्नू कुमारी को प्रथम, सीएसई एआईएमएल की छात्रा अक्सा जावेद को द्वितीय एवं सीएसई एआईएमएल के छात्र धर्मराज कुमार को तृतीय स्थान पर घोषित किया गया। इस अवसर पर लैंग्वेज लैब एवं उमंग की नोडल पदाधिकारी डॉ आरती कुमारी ने बताया कि विभाग द्वारा विद्यार्थियों के भाषण कौशल, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल एवं क्रिटिकल थिंकिंग स्किल पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।

 

इसी क्रम में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सभी इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक कॉलेजों में विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थान स्तर पर चयनित तीन विजेता छात्र छात्राओं को डीएसटीटीई बिहार द्वारा ख्यातिनाम प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा ताकि वे प्रमंडल स्तर और राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

निर्णायक मंडल में सहायक प्राध्यापक डॉ आरती कुमारी, डॉ अरुण कुमार, ऋषभ प्रकाश, सुशील कुमार तिवारी एवं चौधरी अनिकेत अमन शामिल थे। सहायक प्राध्यापक सुशील कुमार तिवारी ने विषय का समेकन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

यह भी पढ़े

लोक जनशक्ति पार्टी में सम्मिलित हुए खान ब्रदर्स।

चोरी की एक बाइक के साथ अभ्युक्त को पुलिस ने धर दबोचा

सीवान की खबरें :   मनरेगा के तहत लगाए गए पौधों की अधिकारियों ने किया जांच

होमगार्ड जवान को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर किया अधमरा

चीनी माझे से गर्दन कटी,युवक की हालत नाज़ुक

पिता निकला प्रेमी का कातिल, बेटी को साथ देख लाठी से कर दिया हमला

बगहा पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

 लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को मिली धमकी

कमरे में सो रहे  बुजुर्ग को खिड़की से  मारी गोली, क्या घर में भी सेफ नहीं हैं लोग?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!