नये संसद भवन के कण-कण में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना के दर्शन-PM मोदी

नये संसद भवन के कण-कण में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना के दर्शन-PM मोदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

नए संसद भवन का उद्घाटन भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा : राष्ट्रपति

नई संसद गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के हमारे राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने भवन के निर्माण में लगे श्रमजीवियों को सम्मानित किया। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और हवन और पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने संसद भवन में सेंगोल स्थापित कर 20 पंडितों से आशीर्वाद लिया।

आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है

नया संसद भवन गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है: पीएम मोदी

नए संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह दिव्य और भव्य इमारत जन-जन के सशक्तिकरण के साथ ही राष्ट्र की समृद्धि और सामर्थ्य को नई गति और शक्ति प्रदान करेगी।

हमारा संविधान ही हमारा संकल्प है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान ही हमारा संकल्प है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए संसद भवन ने करीब 30 हजार श्रमिकों को रोजगार दिया है।

  • दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को यह नई संसद एक नई ऊर्जा और नई मजबूती प्रदान करेगी।
  • हमारे श्रमिकों ने अपने पसीने से इस संसद भवन को भव्य बना दिया है।
  • अब हम सभी सांसदों का दायित्व है कि इसे अपने समर्पण से और ज्यादा दिव्य बनाएं।
  • एक राष्ट्र के रूप में हम सभी 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प ही इस नई संसद की प्राण प्रतिष्ठा है।
  • यहां होने वाला हर निर्णय आने वाली सदियों को सजाने-संवारने वाला होगा।
  • यहां होने वाला हर निर्णय भारत के उज्ज्वल भविष्य का आधार बनेगा
  • आज ऐतिहासिक दिन है: पुष्कर सिंह धामी

  • लोकतंत्र हमारे मजबूत भविष्य की नींव है, नई संसद में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

  • संसद का नया भवन सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

  • सांसदों ने पीएम मोदी से नए भवन के निर्माण का आग्रह किया था: हरिवंश नारायण सिंह

  • अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है वर्तमान संसद भवन: राज्यसभा के उपसभापति

  • यह भी पढ़े…………………...
  • क्या विकास से हिंदू-मुस्लिम दोनों की स्थिति सुधरी है?
  • यह संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण है-अमित शाह

Leave a Reply

error: Content is protected !!