Ambati Rayudu announces retirement from ipl stats IPL 2023 final is going to be my last game

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स आज यानी 28 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलने जा रही है। इससे पहले टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि अंबाती रायुडू हैं, जिन्होंने मैच से पहले ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि आईपीएल 2023 का फाइनल उनका आखिरी आईपीएल मैच होगा और इसके बाद वे इस लीग से संन्यास ले रहे हैं। उनका इस फैसले से यू-टर्न लेने का कोई फैसला नहीं है। वे पहले ऐसा कर चुके हैं।

CSK के दिग्गज खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने रविवार को खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले ट्वीट किया, “दो महान टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल और पांच ट्रॉफी। उम्मीद है छठी आज रात जीतेंगे। ये यात्रा शानदार रही है। मैंने फैसला किया है कि आज रात होने वाला फाइनल मेरा आईपीएल में आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। कोई यू – टर्न नहीं है।”

यू-टर्न लेने वाली बात अंबाती रायुडू ने इसलिए जोड़ी है, क्योंकि पिछले साल जब उन्होंने और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने खराब प्रदर्शन किया था और उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था तो उन्होंने एक ट्वीट कर रिटायरमेंट लेने की बात कही थी। हालांकि, बाद में उसे डिलीट कर दिया था, लेकिन इस बार उन्होंने साफ कर दिया है कि आईपीएल 2023 फाइनल उनका आखिरी गेम इस लीग में होगा। वे इंटरनेशनल क्रिकेट से 2019 में ही रिटायरमेंट ले चुके हैं, जब उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी।

अंबाती रायुडू का आईपीएल करियर

दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायुडू के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 203 मैच खेले हैं, जिनकी 33 पारियों में वे नाबाद रहे हैं। उन्होंने आईपीएल करियर में 4329 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। उनका औसत इस लीग में 28.29 का रहा है, जबकि 127.29 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए हैं। एक शतक के अलावा 22 अर्धशतक उन्होंने इस लीग में जड़े हैं। 358 चौके और 171 छक्के उनके बल्ले से निकले हैं। 64 कैच उन्होंने इस लीग के इतिहास में पकड़े हैं।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!