पाकिस्तान में नकली नोट की छपाई, नेपाल के रास्ते भारत में सप्लाई, 3 तस्करों से पूछताछ जारी

पाकिस्तान में नकली नोट की छपाई, नेपाल के रास्ते भारत में सप्लाई, 3 तस्करों से पूछताछ जारी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

बिहार के मधुबनी के नेपाल बॉर्डर से फेक करेंसी मादक पदार्थ सहित प्रतिबंधित सामानों की तस्करी हो रही है. पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कारवाई में फेक करेंसी के साथ तीन जाली रुपया तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बासोपट्टी थाना पुलिस एवं जानकीनगर एसएसबी जवानों ने यह कार्यवाई की है. जानकारी के मुताबिक, जयनगर डीएसपी विपल्व कुमार ने मामले की खुलासा किया है.

 

डीएसपी ने बताया कि पुलिस व एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि तस्कर भारत नेपाल सीमा के जानकीनगर बॉर्डर के पास से जाली नोट लेकर नेपाल से भारत में घुसने के फिराक में है. जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई.जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. एसएसबी एवं पुलिस ने संयुक्त कारवाई के दौरान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के नेपाल बॉर्डर के पास सरिता गाछी से फेक करेंसी के साथ एक तस्कर को धर दबोचा.

 

तस्कर की पहचान जयनगर थाना के बलडीहा गांव निवासी मोहम्मद ताहिर के रूप में हुई. वहीं तस्कर से पूछताछ और उसके निशानदेही पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर पंडौल थाना के बिठूआर गांव से हाजी ओवैसी को गिरफ्तार किया साथ ही मधुबनी नगर थाना के कोतवाली चौक निवासी मास्ट माइंड रसीद जमाल को गिरफ्तार किया गया.इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि इसकी गहन अनुसंधान जारी है.

 

बता दें कि पुलिस ने मोहम्मद ताहिर के पास से एक बाईक, एक मोबाईल, जाली इंडियन करेंसी 13,800 और फेक नेपाली मुद्रा 6500 रुपया बरामद किया. रसीद जमाल के पास से एक हजार का जाली नेपाली करेंसी और बाईक जब्त हुआ है. नकली नोट तस्कर का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है. पूछताछ में तस्करों ने बताया जाली नोट पाकिस्तान में छापे गए थे. जाली करेंसी पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत भेजा जाता है.जानकारी के मुताबिक, गिरोह को एक लाख रुपए के बदले चार लाख जाली रुपए दिए जाते थे और वर्षों से ये कारोबार चल रहा है.

 

जानकारी के मुताबकि, करीब बीस वर्षों से कारोबार चल रहा था. पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक अंसारी उर्फ मस्तान सहित चार लोगों के खिलाफ बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि कुछ सफेदपोश भी शक के दायरे में है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. बहरहाल पुलिस ने ताहिर, राशिद जमाल, हाजी ओवैसी तीनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और तस्करों के अन्तर्राष्ट्रीय नेटवर्क को खंगाल रही है.

यह भी पढ़े

अवैध हथियारों के प्रदर्शन में पिस्टल और गोलियों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

13 साल से फरार 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

दो-दो बम धमाकों से दहला पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा, नौ लोगों की मौत, 25 गंभीर रूप से घायल

अयोध्‍या से आएं साधु संतों का ग्रामीणों ने किया स्‍वागत

गोपालगंज के रामनगर में 6 से 10 मार्च तक होगी बागेश्वर धाम सरकार की कथा, शेड्यूल जारी, यहां लें पूरी डिटेल

कालातीत सत्‍य का शोध करती है भारतीय ज्ञान परंपरा : आचार्य श्री मिथिलेश नन्दिनीशरण

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया को किया बाहर,कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!