Breaking

बाराबंकी जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी रामदुलारे रावत बप्पा नहीं रहे

बाराबंकी जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी रामदुलारे रावत बप्पा नहीं रहे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

यूपी के बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध नेता रामदुलारे रावत बप्पा जी का इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह 10 बजे  निधन हो गया ।उनके निधन की सूचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत पूर्व मंत्री एंव पूर्व सांसद बैजनाथ रावत पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी सन्तोष पाण्डेय दुर्गेश दीक्षित प्रेमनारायण वर्मा मंयक बाजपेयी नागेन्द्र प्रताप सिंह राजेश द्विवेदी मखाना देवी परवेज अहमद सचिन गुप्ता जयशंकर पान्डेय अंकित गुप्ता शिव वरदान सिंह एडवोकेट सत्यनाम वर्मा एडवोकेट विजय कुमार यादव एडवोकेट सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग श्री रावत के पैतृक आवास कोटवाधाम पंहुच कर शोक सन्तृप्त परिवार को सांत्वना दी एंव उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

बताते चलें कि जिले के प्रख्यात समाजसेवी बप्पा के नाम से प्रसिद्ध मास्टर रामदुलारे रावत ने पांच दशक तक उपेक्षित शोषित समाज के लिए संघर्ष करते हुए उनके हक हकूक की लडाई लडने के लिए 1979 मे अध्यापक पद से इस्तीफा देकर 79/80 के लोक सभा चुनाव में जनता पार्टी से लोक सभा का चुनाव स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम एंव भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी के निर्देशन में लडा।उस समय दलित राजनीति में प्रतापगढ़ के पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकिंकर रावत लोकदल व कांग्रेस के बैजनाथ कुरील के सामने लोकसभा का चुनाव लडे और चुनाव हार गए।

सर्बहारा समाज के शोषण उत्पीड़न को रोकने के लिए मास्टर रामदुलारे रावत ने घर परिवार की एक न सुनकर दुबारा अध्यापक पद ज्वाइन नही किया बल्कि सर्बहारा समाज दलित शोषित पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पांच दशक तक संघर्ष करते हुए 1996 मे बहुजन समाज पार्टी से पार्लियामेंट का इलेक्शन लडा इस चुनाव में भी वह हार गये किन्तु गरीब समाज शोषित पीड़ितों के लिए संघर्ष जारी रखते हुए स्वर्गीय अनन्तराम जायसवाल स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव श्यामलाल यादव आदि के साथ गरीबों को हक हकूक दिलाने के लिए संघर्ष करने वाले मास्टर रामदुलारे रावत आज मेडिकल कालेज के शताब्दी आई सी यू वार्ड मे अपनी जीवन लीला पर विराम लगाने से पूर्व अपने पत्रकार पुत्र श्याममनोरथ रावत रामू काका पर जिले के सर्बहारा समाज के लिए अन्तिम सांस तक उनके लिए संघर्ष कर हक हकूक दिलाने की बात कहकर स्वर्ग लोक सिधार गए हैं।

बप्पा ने सदैव ईमानदारी के साथ जनसेवा की और अपने घर परिवार के साथ साथ अपने शुभ चिन्तको से ईमानदारी से काम करने को प्रेरित किया क्षेत्र चाहे विजनेश, राजनीति जनसेवा जो भी हो उसमें ईमानदारी ललकती रहनी चाहिए। तभी देश के समाज का भला होगा।

यह भी पढे़

पानापुर की खबरें :  अगलगी की घटना में लाखों के सामान जलकर राख  

मशरक की खबरें :  पांच दिवसीय सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गयी 

भगवानपुर हाट की खबरें :  195 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रघुनाथपुर : सड़क पर लाइट और सफेद पट्टी लगाने के लिए सड़क के किनारे की हुई सफाई

रघुनाथपुर : सात दिवसीय श्रीगणेश महायज्ञ के लिए निकलेगी कलश यात्रा

सिसवन की खबरें : चैनपुर मुबारकपुर में  शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!