Breaking

किसानों को कभी बेबसी ने मारा तो कभी बेकशी ने मारा 

किसानों को कभी बेबसी ने मारा तो कभी बेकशी ने मारा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, देवेन्‍द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

किसानों की समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही
है । कभी मौसम की बेरुखी की मार तो कभी
जानवरो और पशुओं की मार ।

नीलगायों द्वारा गेहूं की फसल चरने के साथ साथ बर्बाद किया
जा रहा है । झुंड की झुंड निलगाए चवर में रहती
है , और मौका मिलते ही खेतो में पहुंच चरने के
साथ बर्बाद भी कर रही है, पहले रात्रि में इनका
फसलों पर अटैक होता था, अब दिन के उजाले
में भी हो रहा है । इसके अलावे बंदरो का उत्पात
हो रहा है।

आलू को उखाड़ कर खा जाते है ।
अरहर, मटर, सब्जी आदि के साथ मकानों को
भी क्षति पहुंचा रहे है । शेष कम बन में रहने वाले
सुकर कर रहे है ।

नीलगायों तथा बंदरो की उत्पात
से कृषि को काफी नुकसान हो रहा है ।
सरकार द्वारा बंदरो को जाल के माध्यम से
पकर कर जंगलों में छोड़ने से निजात मिल सकती
है ।

यह भी पढ़े

राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैन्डबाल प्रतियोगिता हेतू बिहार टीम का गठन पूर्ण

जिला परिषद के पहल पर नाला निर्माण शुरू

छपरा में 26 फरवरी को खेल मंत्री का  होगा आगमन

 ट्रेन से तस्करी कर ले जा रहे 19 बच्चे हाजीपुर स्‍टेशन से बरामद, 8 गिरफ्तार

चिकित्सक से फार्मासिस्ट ने की धक्का मुक्की गाली-गलौज, ओपीडी सेवा बाधित

Leave a Reply

error: Content is protected !!