सीवान के दारौंदा में हथियार के साथ पिता और उसके दो पुत्र गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रापुर से दरौंदा पुलिस व एसआइटी ने रविवार की देर शाम छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.तीनों गिरफ्तार अपराधियों में पिता व उसके दो लड़कें शामिल हैं. इसकी जानकारी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एसडीपीओ अमन ने दी.
एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रामचंद्रापुर में हथियार की खरीद बिक्री की जा रही थी. जिसकी सूचना मिलने के बाद एसआइटी गठित की गई. टीम में दरौंदा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, पुअनि छबिनाथ राय, सअनि बलबीर महतो, गृहरक्षक संजय यादव एवं हरेंद्र कुमार मांझी शामिल थे. टीम ने रामचंद्रापुर निवासी चंदन कुमार उर्फ चंदन प्रसाद के घर पर छापेमारी की.
जहां से एक देशी पिस्तौल, अठारह कारतूस, एक कट्टा के साथ विजय प्रसाद, व उनके दो बेटे चंदन कुमार एवं कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इनके ऊपर पूर्व में भी थाना कांड संख्या 290/22 में आर्म्स एक्ट में केस दर्ज है. इधर पुलिस ने थाना कांड संख्या 472/2025 में केस दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है. पिस्टल के साथ चार युवक गिरफ्तार मैरवा.
पुलिस ने रविवार की देर रात एक पिस्टल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को एसडीपीओ गौरी कुमारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को रविवार की रात शराब की बड़ी खेप लाने की सूचना मिलने पर थाना क्षेत्र के नवका टोला के समीप वाहन जांच शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस ने दो बाइकों पर सवार चार युवकों को शक के आधार पर पकड़ लिया.
जांच के दौरान उनके पास से एक कट्टा एक गोली और एक खोखा के साथ दो के साथ पकड़ा. गया, जिसमें एक बाइक चोरी की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र के पुखेरार गांव के अमित कुमार राजभर, मनीष कुमार यादव, सूर्यपुरा के रितिक राज सिंह और लक्ष्मीपुर के आदित्य कुमार यादव उर्फ राजन यादव के रूप में हुई है. गिरफ्तार चार में तीन अपराधियों पर पूर्व में थाना में शराब के मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार युवकों ने शराब की तस्करी को लेकर सुरक्षा के लिए हथियार लेकर जाने की बात पुलिस के समक्ष कबूला है.
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : डीएम एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च हुआ
अमनौर में मुखिया पति स्व. वीरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर हुआ वृक्षारोपण
अमनौर में मां दुर्गा की पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
अमनौर हरनारायण पंचायत के मुखिया पति स्व. वीरेंद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि मनाई गयी