फाइलेरिया की दवा से वंचित क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर खिलायी गयी दवा

फाइलेरिया की दवा से वंचित क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर खिलायी गयी दवा
• प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पहल पर बनायी गयी विशेष टीम
• दवा खिलाने वाली टीम ने प्रत्येक घर में जाकर लाभार्थियों को खिलायी दवा
• पेशेंट स्टेक होल्डर प्लेटफार्म के सदस्यों ने जागरूकता में निभायी महत्वपूर्ण भूमिका
• बीएचएम-वीबीडीएस और सीएचओ ने भूमिका रही सराहनीय

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर/छपरा (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow


छपरा  जिले में फाइलेरिया बचाव के लिए दवा सेवन अभियान चलाया गया था। इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटरिंग में कुछ वंचित एरिया भी चिन्हित किया गया था। जहां पर लोग दवा खाने से वंचित रह गये थे। आयुष्मान आरोग्य मंदिर टेकनिवास पर गठित पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म के सदस्यों ने भी कहा था कि इस एरिया में कुछ घर के सदस्य दवा खाने से वंचित रह गये है।

रिविलगंज प्रखंड के टेकनिवास पंचायत के वार्ड नंबर 1 में लगभग 50 घरों के लोग किसी कारण से दवा नहीं खा पाये थे। इस पर रिविलगंज सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने खुद संज्ञान लेते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में एक विशेष टीम का गठन किया और वंचित क्षेत्र में लोगों को दवा खिलाना सुनिश्चित किया।

 

शनिवार को विशेष अभियान चलाकर टेकनिवास के वार्ड नंबर 1 और औली गांव में वंचित लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलायी गयी। आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर शत-प्रतिशत दवा खिलाना सुनिश्चित किया। इस दौरान प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार, वीबीडीएस घनश्याम यादव, सीएचओ सत्येंद्र कुमार भी क्षेत्र में भ्रमण कर दवा खिलाना सुनिश्चित कराया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की पहल:
रिविलगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने अपने नेतृव क्षमता का प्रदर्शन करते हुए त्वरित टीम का गठन किया। दोनों गांव में आशा कार्यकर्ताओं की 2-2 टीम बनायी गयी। संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि छूटे हुए लोगों को शत-प्रतिशत दवा खिलाना सुनिश्चित किया जाये। ससमय टीम के पास दवा उपलब्ध कराया गया और क्षेत्र में दवा खिलाना सुनिश्चित किया गया।

पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म के सदस्यों ने किया जागरूक:
क्षेत्र में दवा सेवन अभियान के दौरान टेकनिवास आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर गठित पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म के सदस्यों ने लोगों को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन किया। जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सराहनीय रही।

 

पंचायत की मुखिया जीरा देवी एवं पूर्व मुखिया नीरज कुमार यादव ने वार्ड सदस्य हरिहर मांझी को दायित्व सौंपते हुए यह निर्देश दिया कि कोई भी घर दवा सेवन से वंचित न रहे। उन्होंने लोगों को प्रेरित कर शत-प्रतिशत दवा सेवन सुनिश्चित करने का आह्वान किया। महिला समूहों की सहभागिता भी उल्लेखनीय रही। जीविका सीएम महामती देवी, प्रतीमा देवी और रंजू देवी ने अपने-अपने समूह की महिलाओं को एकत्र कर दवा खिलाई। साथ ही, आंगनबाड़ी सेविका उना देवी और प्रियंका कुमारी, विकास मित्र सुनीता कुमारी, सीएचओ सतेन्द्र कुमार, एएनएम रानी, मीना तथा आशा फेसिलिटेटर तारा देवी ने मिलकर क्षेत्र में व्यापक सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, पीए कृष्णानंदन सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

फाइलेरिया को जड़ से समाप्त करना विभाग का लक्ष्य:
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर मच्छरजनित बीमारी है, जो संक्रमित मच्छरों के काटने से मनुष्यों में फैलती है। इस बीमारी से बचाव के लिए समय पर दवाई का सेवन अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग का यह विशेष अभियान क्षेत्र को फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाग का लक्ष्य है कि इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सके और लोगों को स्वस्थ जीवन प्रदान किया जा सके।

 

यह भी पढ़े

पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार

भागलपुर में चोरी की गई सरकारी पिस्टल और अन्य सामग्री  बरामद, 5 अपराधी गिरफ्तार

इस्लामपुर में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

जयपुर सीरियल ब्लास्ट में 4 आरोपी दोषी करार

G.S. P. स्कूल में मैट्रिक व इण्टर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वालें छात्रों को किया गया सम्मानित।

कल मनाया जायेगा रामनवमी का पर्व।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!