Breaking

सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की बेटी के ससुराल में बेटे ओसामा की  कार्बाइन से फायरिंग कर 1 करोड़  रंगदारी मांगने की  प्राथमिकी दर्ज

सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की बेटी के ससुराल में बेटे ओसामा की   कार्बाइन से फायरिंग कर  1 करोड़  रंगदारी मांगने की  प्राथमिकी दर्ज

दो भाईयों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई फायरिंग

 

श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):

बिहार के मोतिहारी जिला मुख्‍यालय के   ज्ञानबाबू चौक स्थित रानी कोठी में दो भाइयों के बीच भूमि विवाद में मंगलवार शाम भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई फायरिंग और मारपीट मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में सिवान के पूर्व सासंद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से तीनचार पहिया वाहन, एक जेसीबी और एक खोखा जब्त किया है। वहीं, एक आरोपी सिवान के पचरूखी थाना क्षेत्र के मोहम्दपुर गांव निवासी औरंगजेब को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।

ओसामा पर लगे गंभीर आरोप

एसपी ने बताया कि ओसामा पर भी कार्बाइन से फायरिंग करने का आरोप है। इसकी जांच की जा रही है। घटना को लेकर सैयद फरहान ने थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि सैयद इफ्तेखार उर्फ साहेब, सैयद शमशाद, सिवान के प्रतापपुर निवासी ओसामा, राजू मिश्रा, छठू महतो और अन्य अज्ञात लोग पिस्टल, कार्बाइन और रायफल लेकर आए और गाली देते हुए चाहरदीवारी को जेसीबी से तोड़ने लगे। इस दौरान आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग भी की।

एक करोड़ रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी

इस हमले में सैयद फरहान ने घर में घुसकर जान बचाई। वहीं, आरोपियों ने मैनेजर गोपी राय के साथ मारपीट कर घायल कर दिया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि ओसामा ने एक करोड़ रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी है।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि शहर के ज्ञानबाबू चौक स्थित रानी कोठी में दो भाइयों के बीच भूमि विवाद में मंगलवार देर शाम तोड़फोड़ और फायरिंग की गई। हमले में तीन कार, घर का शीशा और अन्य उपस्कर टूट गए। सूचना मिलने पर जबतक पहुंचती हमलावर भाग चुके थे।

जानकारी के मुताबिक, सैय्यद इम्तेयाज अहमद और बड़े भाई सैय्यद इफ्तेखार अहमद के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है। मंगलवार को इम्तेयाज अहमद के बेटे फरहान पिता के हिस्से में मिली जमीन पर मार्केट का निर्माण करा रहे थे।

फरहान ने बताया कि सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की बेटी से सैय्यद इफ्तेखार अहमद के बेटे की शादी हुई है। आरोप लगाया कि सिवान के हमलावर सुबह से ही घर के आसपास मंडरा रहे थे। शाम में अचानक हमला कर दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!