मोतिहारी पुलिस ने हथियार तस्कर को दबोचा, बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद

मोतिहारी पुलिस ने हथियार तस्कर को दबोचा, बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रामगढ़वा पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर के पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की है.

मोतिहारी में हथियार तस्कर गिरफ्तार : एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान एक युवक के बारे में जानकारी मिली, जो हथियारों का तस्करी करता है. रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में रामगढ़वा पुलिस के अलावा पलनवा और छौड़ादानो समेत आसूचना इकाई की टीम बनायी गई.टीम ने रामगढ़वा के धनहर दिहुली गांव के नजदीक छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया.

जिसकी निशानदेही पर उसके घर से एक देसी कट्टा, मैगजीन और 50 कारतूस बरामद किये गये हैं. पूछताछ में उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताये हैं, जिनको जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी

चंपारण रामगढ़वा का रहने वाला है तस्कर बब्लू : पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी बब्लू कुमार है, जो रामगढ़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला. बब्लू कुमार से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से बरामद हथियार और कारतूस के बारे में पूछताछ कर रही है. साथ ही यह जानकारी भी प्राप्त करने में जुटी है कि वह किसको हथियार सप्लाई करता था.अपराधियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई : बता दें कि बिहार पुलिस इन दिनों लगातार कार्रवाई कर रही है. मोस्ट वांडेड का लिस्ट बनाकर अपराधियों को दबोच रही है. पूर्वी चंपारण पुलिस ने भी पिछले कुछ महीनों में अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में बब्लू की गिरफ्तारी के बाद कई और कुख्यात दबोचे जा सकते हैं.

यह भी पढ़े

बेतिया पुलिस ने 15000 के इनामी अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जिला परिषद शिक्षक के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी!

बिहार में गिरफ्तार साइबर अपराधियों का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, सुरक्षा एजेंसियों को मिली चौंकाने वाली जानकारी

बाबा साहब की जयंती पर निकला भव्‍य शोभा यात्रा 

अमनौर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बाबा साहब की जयंती मनायी गयी

मशरक  की खबरें :  धूमधाम से मनाई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती

डॉ. भीमराव अम्बेडकर अक्षुण्ण भारतीय संस्कृति के चिंतक हैं-प्रो. संजय श्रीवास्तव

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद निपटान तंत्र क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!