पहले फोन पर बात करने का किया नाटक, मौका मिलते ही बाइक लेकर हुआ फरार, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

पहले फोन पर बात करने का किया नाटक, मौका मिलते ही बाइक लेकर हुआ फरार, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के भोरे थाना क्षेत्र स्थित भोरे बाजार में बाइक चोरी की घटना सामने आई है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आपको बता दें, कि घटना उस समय की है जब बाइक एक कम्प्यूटर दुकान के बाहर खड़ी थी. इसके बाद चोर आया और कान पर मोबाइल लगाकर बातें करने लगा. काफी देर तक मोबाइल पर बात करने का ड्रामा करते हुए उसने आसपास की रेकी की.

 

इसके बाद मौका मिलते ही बाइक लेकर वह फरार हो गया. चोरी की घटना के बाद दुकानदार और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और चोर की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही चोरों का पता लगाया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

 

CCTV कैमरे में कैद हुई पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में चोरी के पूरे घटनाक्रम को साफ तौर पर देखा जा सकता है. जिसमें एक युवक पहले बाइक के पास आता है और कान पर मोबाइल लगाकर बात करने का नाटक करता है. इस दौरान वह आसपास की रेकी करता है. बीच में वह कुछ देर तक बाइक पर जा कर भी बैठता है. इतने देर में कोई दूसरा आदमी अपनी बाइक ले जाने आता है, तो चोर बाइक पर से हट जाता है. और फिर मोबाइल पर बात करते हुए आसापास घूमने लगता है.

 

जैसे ही वह व्यक्ति अपनी बाइक लेकर चला जाता है, तो चोर भी बाइक को स्टार्ट कर फरार हो जाता है.घटना के बाद स्थानीय लोगों में चिंता दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना के बाद से स्थानीय लोग चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंतित हैं. पुलिस से लोगों ने अपील की है, कि वे अपनी बाइक को सुरक्षित स्थानों पर ही खड़ा करें और सतर्क रहें. बाजार में आने के वक्त भी अपनी बाइक का ख्याल रखें. इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़े

पुलिस अधीक्षक, सारण ने  मुफ्फसिल थाना का किया  वार्षिक निरीक्षण  

खगड़िया में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, सोएं अवस्था में अपराधियों ने उतारा मौत के घाट

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी- भाजपा

सीवान में विकास को बुनियादी मजबूती देगा राम जानकी पथ!

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के परिवार में IAS-IPS और 28 डॉक्टर है

जन सुराज पार्टी की युवा संघर्ष यात्रा अमनौर पहुंची

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!