किसानों की पांच महीने की मेहनत हो गई बर्बाद
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी,भेल्दी, सारण (बिहार):

सारण जिला के अमनौर प्रखंड के भेल्डी थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के किसान की पाँच महीने की कमाई पर मोठा तूफान ने पानी फेर दी जहां किसान दिन रात मेहनत कर अपनी फसल को उगाई थी वहीं मुथा तूफान ने सब किसानों के मेहनत पर पानी फेर दी जहां एक तरफ हजारों सेक्टर में लगी धान की फसल की कटाई हो चुकी थी लेकिन मोटा तूफान के प्रभाव से धन पानी में डूब गए और किसान की चिंता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है लेकिन इन किसानों का अभी तक सरकार के कोई भी अधिकारी शुद्धि तक लेने नहीं आया ।
किसान अपने धान की फसल को बचाने के लिए पानी में से फसल को छानकर सड़क किनारे या ऊंची जगह पर रखे हुए हैं ताकि फसल पूरी तरह नष्ट न हो जाए जहां धान की अमनौर में बड़े पैमाने पर.धान खेती की जाती है लेकिन इस बार रुक-रुक कर तीन दिन से बारिश होने के कारण फसल बर्बाद हो गई और किसान भी.बर्बाद हो गए वही.
किसान रामाधार सिंह नीरज सिंह सुबोध सिंह रसूल मियां विजय तिवारी राजू राय राधा राय कन्हैया तिवारी विनोद सिंह सरोज तिवारी सुदर्शन सिंह शैलेंद्र सिंह सेमत किसानों.ने बताया की कई हेक्टर में लगी.धान की फसल बर्बाद हो गई अब इन किसने शुद्ध लेने वाला कोई नहीं है किसान ने बड़ी मेहनत और कर्ज लेकर खेती की थी. धान की फसल इस बार बहुत अच्छी थी किसान काफी खुश थे लेकिन भगवान को मंजूर नहीं थे जिसके चलते फसल बर्बाद हो गए और किसान अपनी बर्बादी की मार झेल रहे हैं


