वाराणसी में जल्द ही पर्यटकों के लिए होगी फूड कोर्ट की स्थापना – मंत्री नीलकंठ तिवारी

वाराणसी में जल्द ही पर्यटकों के लिए होगी फूड कोर्ट की स्थापना – मंत्री नीलकंठ तिवारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / पराड़कर स्मृति भवन मैदागिन में फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति के पूर्व सचिव प्रमोद कुमार निगम की जयंती के उपलक्ष्य में स्वनिधि से समृद्धि विषय पर विचार विमर्श संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने की। उन्होंने पटरी व्यवसाइयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बनारस में स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने वाले पर्यटकों के लिए फूड कोर्ट की भी स्थापना जल्द की जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार संस्कृति धर्मार्थ व पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने प्रमोद कुमार निगम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्वलन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि स्ट्रीट वेंडरों के प्रेरणा स्त्रोत प्रमोद कुमार निगम ने शहरी स्ट्रीट वेंडरों के साथ स्वच्छता अभियान में अग्रणी भूमिका निभाई थी। कोविड काल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रत्येक स्ट्रीट वेंडरों का ख्याल रखते हुए प्रत्येक सर्वेक्षित व सत्यापित पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना का लाभ दिला कर उनकी निर्जीव होती जा रही आजीविका और परिवार को संजीवनी बूटी प्रदान किया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि योजना लाकर समस्त स्ट्रीट वेंडर को 8 योजनाओं से जोड़कर उनकी व्यवस्थित आजीविका चलाने व उनके परिवार को सुरक्षित रखने के लिए शहर भर में तत्काल 63 वेंडिंग जोन भी निर्धारित करने का कार्य पूर्ण किया गया।

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वाराणसी के स्ट्रीट वेंडर का स्वच्छता के प्रति जागरूक होना पूरे देश के पथ विक्रेताओं के लिए नजीर साबित हो रहा है, वहीं एक तरफ यह देख कर उत्साह से आश्चर्यचकित व हर्ष भी महसूस हो रहा है कि फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति से जुड़े हजारों पथ विक्रेता डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं जो डिजिटल इंडिया के सपने को साकार कर रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि कंफेर्डेशन ऑफ फ्री ट्रेड यूनियन ऑफ इंडिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माया पांडे ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर अपने हक व अधिकार पाने के लिए हर प्रकार के संघर्ष करने के लिए सदैव तैयार रहना होगा।

स्वागताध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र रेहड़ी, पटरी,व्यवसाय प्रकोष्ठ प्रकाश कुमार श्रीवास्तव ने किया। अध्यक्षता फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह महादेव ने, संचालन फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम, धन्यवाद ज्ञापन अजय सिंह बॉबी ने किया।

कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार, सहसंयोजक अनिल कुमार थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी मंडल प्रभारी अंबरीश सिंह भोला, आर्य महिला सी.ई.ओ. पूजा दीक्षित, स्वतंत्र बहादुर सिंह, व्यापारी नेता प्रमोद अग्रहरी, पार्षद शैलेंद्र श्रीवास्तव, भाजपा नेता गौरव प्रकाश व सैकड़ों पथ विक्रेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!