खनगांव गोलीकांड की जांच को पहुंची फोरेंसिक टीम

 

खनगांव गोलीकांड की जांच को पहुंची फोरेंसिक टीम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, कृष्‍ण कुमार, भोजपुर, (बिहार):

भोजपुर जिले के चांदी थाना के खनगांव में बालू घाट तक जाने वाले रास्ता विवाद में शुक्रवार को हुई दो गुटों में जमकर फायरिंग और एक युवक की हत्या एवं अन्य जख्मी के मामले में शनिवार शाम तक स्वजनो द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में मामला दर्ज नहीं हुआ है।

शनिवार को शाम तीन बजे पटना से एफएसएल की टीम चांदी के खनगांव पहुँची। एफएसएल की टीम में तीन पुरुष और एक महिला पदाधिकारी थे। जिन्हें चांदी थाना एसआई अरविंद कुमार घटना स्थल खनगांव इमली घाट ले गये। एफएसएल की टीम आधे घण्टे तक घटना स्थल पर जांच पड़ताल की। गोली लगने के बाद जख्मियों के शरीर से गिरे खून के सैम्पल एकत्र किये, साथ ही गोली चलने और गोली लगने की घटना के बारे में ग्रामीणों से अलग अलग पूछताछ की गई। फायरिंग के बाद घटना स्थल पर गिरे खोखा को भी ले गयी।

तीन लोगों का इलाज पटना और बिहटा में चलने की जानकारी मिली। गोली से जख्मी बक्सर निवासी कल्लू का पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं बिहटा के नेताजी सुभाष चन्द्र अस्पताल में चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी दीनानाथ सिंह(56 वर्ष) और उनका पुत्र बद्री सिंह(25 वर्ष) का इलाज चल रहा है। जिन्हें छर्रा लगा है।

इधर इसकी सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस तीनो जख्मी के बयान लेने पटना और बिहटा निकल गयी है। सूचना के अनुसार पाटलिपुत्रा थाना के सहयोग से पटना में इलाजरत कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बिहटा में इलाज करा रहे जख्मी पिता पुत्र को भी गिरफ्तार किये जाने की सूचना है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार आरा में गोली से जख्मी हुए तीनो को पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा है। जिनसे पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी व चैतन्य देवियों की झांकी का किया गया आयोजन 

अवैध शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा

छपरा शहर में दशहरा पर्व को लेकर  रूट चार्ट बने 

पुलिस द्वारा जप्त की गई ट्रैक्टर से अमनौर के एक चोर ने पार्ट चोरी करते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

दुर्गापूजा के अवसर पर कोहड़ा बाजार में नाटक का मंचन

शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिन देवी महागौरी की होती है पूजा 

शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिन देवी महागौरी की होती है पूजा 

आज का सामान्य ज्ञान :  बारिश में फूलने से नहीं बंद हो रहे लकड़ी के खिड़की-दरवाजे?

रघुनाथपुर में पदस्थापित पूर्व बीडीओ संतोष मिश्रा के पदोन्नति पर प्रखंडवासियों ने दी बधाई

देशी कट्टा के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!