पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की श्रद्धापूर्वक मनायी गयी जयंती

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की श्रद्धापूर्वक मनायी गयी जयंती
*बच्चों ने मिसाइल मैन को किया नमन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


शनिवार को सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर कोठी गांव स्थित मिडिल स्कूल जोगापुर में बच्चों, शिक्षकों और समाजसेवियों ने देश के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न एपीजे अब्दुल कलामको श्रद्धापूर्वक याद करते हुए
उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस मौके पर समाजसेवी नवीन कुमार पटेल ने उनकी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने के कारण मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम को देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक पुरस्कार भारतरत्न से नवाजा गया। उन्हें मिसाइल मैन“ का खिताब भी दिया गया है।

कृतज्ञ राष्ट्र उनके द्वारा किये गए कामों, परमाणु हथियार के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान और राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल को हमेशा याद रखेगा।दुनिया के महान वैज्ञानिकों में से एक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई जा रही है और सदियों तक उनकी जयंती मनाई जाती रहेगी। उन्होंने बच्चों को बताया डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम डॉ अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था।

अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम् में हुआ था। इनके पिता का नाम जैनुल्लाब्दीन और माता का नाम आशियम्मा था। भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे एपीजे अब्दुल कलाम का निधन 27 जुलाई 2015 को कार्डियक अटैक के कारण हो गया था। अब्दुल कलाम ने विज्ञान के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया। अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों के निर्माण में मदद की, जिसकी वजह से अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन के नाम से जाने जाते है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो और भारत को परमाणु शक्ति बनाने में में उनकी महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की उपलब्धियों के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। वे
आज ही के दिन दुनिया अलबिदा हो गये थे ।

इस मौके पर प्रधानाध्यापक रफी अहमद, शिक्षक प्रदीप कुमार, समाजसेवी नवीन सिंह पटेल,छोटन सिंह, छात्रा करीना कुमारी, स्नेहा, बेबी,काजल, पिंकी,गुड़िया,शबनम, छोटी कुमारी,अराध्या पटेल, आकांक्षा,आरती, श्वेता, संध्या,अजय, आलोक,हेमन्त, कृष्ण आदि मौजूद थे।

यह भी पढे. ;

सीवान के बड़हरिया में बदमाशों ने रंगदारी को लेकर दुकान पर की 10 राउंड फायरिंग

जमुनहां में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौत

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम करोड़ों लोगों के रोल मॉडल हैं,कैसे?

Raghunathpur: बाढ़ की विभीषिका से किसानों के मेहनत पर फिरा पानी

गला काटकर युवक की हत्या,खेत से बरामद हुआ शव

रवांडा में हरिवंश ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, आतंकी ढांचों को तुरंत ध्वस्त करे

Leave a Reply

error: Content is protected !!