Headlines

महावीरी विजयहाता के पूर्व छात्र ने संभाली जिला भाजपा की कमान

महावीरी विजयहाता के पूर्व छात्र ने संभाली जिला भाजपा की कमान

भाजपा जिलाध्‍यक्ष राहुल तिवारी हुए सम्‍मानित

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान नगर के विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता के पूर्व छात्र राहुल तिवारी के सीवान जिला भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना मिलते ही समस्त विद्यालय परिवार गौरव और आनंद से भर गया। राहुल तिवारी इस विद्यालय में आरंभ से ही छात्र रहे तथा उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा महावीरी विजयहाता से ही पूर्ण की।

आज विद्यालय की वंदना सभा में नवीन भाजपाध्यक्ष का स्वागत एवं शॉल आदि से सम्मान करते हुए प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने कहा कि आज हमारे विद्यालय के छात्र प्रशासन, विधि, अभियंत्रण, चिकित्सा आदि समाज जीवन के हर क्षेत्र में गौरवशाली आयाम गढ़ रहे हैं और अपने परिवार, समाज और देश के गौरव को और अधिक बढ़ाने में अपना योगदान दे रहे हैं।

इसी क्रम में भैया राहुल तिवारी ने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सीवान के कई बार सांसद एवं विधायक रहे, अपने पूज्य दादाजी, स्मृतिशेष जनार्दन तिवारी जी की राह पर देशसेवा का जो व्रत लिया है, वह अत्यन्त प्रशंसनीय है।

भैया-बहनों को संबोधित करते हुए नवीन भाजपा जिलाध्यक्ष ने पुरानी यादों को दुहराया और भैया-बहनों से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सतत परिश्रम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे तथा कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह तथा पैक्स अध्यक्ष एवं विद्यालय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष सिंह भी उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव एवं आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने बताया कि इस सम्मान समारोह में प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार तथा सभी आचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित थे, जिनमें मुरली मनोहर मिश्र,सरोज कुमार मिश्र, श्रीमती माधवी लता, मनोज पाठक, देवानंद एवं समस्त आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

काशी-तमिल संगमम-3 का 15 फरवरी से होगा आगाज

दूकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर हजारों की चोरी

समाचार पत्रों ने की न्यूज़ प्रिंट पर से जीएसटी हटाने की मांग

एसआईटी, सीतामढ़ी में उमंग 2025 के अंतर्गत हुआ अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

लोक जनशक्ति पार्टी में सम्मिलित हुए खान ब्रदर्स।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!