बलिया में एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग से ठगी : एक लाख 6 हजार रूपए का लगाया चूना

बलिया में एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग से ठगी : एक लाख 6 हजार रूपए का लगाया चूना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बेटी की शादी करने के लिए रखे थे पैसे

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क-

बुजुर्ग को मदद करने के नाम पर ऐसा चूना लगाया कि बुजुर्ग के पैरों तले जमीन खिसक गई। जी हां बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ ढाला स्थित एक एटीएम पर मदद के नाम पर एक युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर बुजुर्ग के खाते से एक लाख छह हजार रूपए निकाल लिया।

मोबइल में जब पैसा डेबिट होने का मैसेज आया तो बुजुर्ग का होश फाख्ता हो गये। मामले में हल्दी थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है पचरूखिया,मझौवा निवासी अमरनाथ सिंह के अनुसार वे बीते छह जून को वे रामगढ़ ढाला स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में पैसा निकालने के लिए गए हुए थे।

एटीएम कार्ड मशीन में डालने के बाद कुछ समस्या आ रही थी, तभी पीछे खड़ा एक युवक मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लिया, जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बुजुर्ग का पैसा नहीं निकलने पर वे घर चले गए।

खाते से एक लाख 6 हजार रूपए गायब
इस बीच मोबाइल में मैसेज आया कि खाते से एक लाख 6 हजार रूपए गायब हो गए। बताया कि वे इस पैसे से लड़की की शादी करने वाले थे, लेकिन युवक ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया। उधर इस संबंध में हल्दी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है।

पुलिस प्रशासन ने पीड़ित बुजुर्ग को पूरी तरह से दिया आश्वासन
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग का पैसा उन्हें जरूर वापस दिलाएंगे। आरोपी युवक को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने पीड़ित बुजुर्ग को पूरी तरह से आश्वासन दिया है कि इस मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े

अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था होगी चुस्त-अमित शाह

ईंट भट्ठा व्यवसाई के घर में फायरिंग , दहशत फैलाने के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

सीओ से हटा जमाबंदी का अधिकार, अब DCLR और एडीएम देखेंगे लंबित जमीन जमाबंदी और दाखिल खारिज का काम

 IPS अधिकारी डॉ. कमल किशोर सिंह ने दिया इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!